32.1 C
Delhi
शनिवार, जुलाई 12, 2025

भोपाल

मध्य प्रदेश की राजधानी और प्रदेश का ह्रदय स्थल भोपाल, प्राकृतिक सुंदरता, पुराने ऐतिहासिक शहर और आधुनिक शहरी योजना का अनूठा मेल है। यह राजा भोज द्वारा स्थापित 11 वीं शताब्दी का शहर भोजपाल है, लेकिन वर्तमान शहर की स्थापना एक अफगान सैनिक दोस्त मोहम्मद ने 17वीं शताब्दी में की थी। इस पर राजपूतों और मुगलों की भी छाप दिखती है। बॉलीवुड फ़िल्म्स के काफ़ी शूट्स इस शहर में होते रहते हैं। यहाँ भारत भवन, मानव संग्रहालय, संस्‍कृति भवन, स्‍वराज भवन एवं रवीन्‍द्र सांस्‍कृतिक भवन आदि हैं। यहाँ दुर्लभ वन्‍य प्राणियों की प्रजातियुक्त वन विहार भी है।