27.7 C
Delhi
गुरूवार, सितम्बर 4, 2025
होमराज्यदिल्लीदिल्ली की हवा में दिखे अदृश्य बैक्टीरिया: प्रदूषण और भीड़भाड़ से दोगुना...

दिल्ली की हवा में दिखे अदृश्य बैक्टीरिया: प्रदूषण और भीड़भाड़ से दोगुना बढ़ा खतरा

delhi air pollution

पीआईबी, नई दिल्ली। दिल्ली और उत्तर भारत के इंडो-गैंगेटिक प्लेन (IGP) क्षेत्र की हवा अब सिर्फ धूल और धुएं से ही नहीं, बल्कि अदृश्य बैक्टीरिया से भी ज्यादा खतरनाक हो चुकी है। बोस इंस्टीट्यूट (Bose Institute), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के वैज्ञानिकों ने एक शोध में पाया है कि दिल्ली जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में हवा में मौजूद रोग फैलाने वाले बैक्टीरिया (Airborne Pathogens) कम आबादी वाले क्षेत्रों की तुलना में दो गुना अधिक पाए गए हैं।

हवा में तैरते बैक्टीरिया से सांस, पेट और त्वचा पर असर

शोध में खुलासा हुआ कि ये एयरबॉर्न पैथोजेनिक बैक्टीरिया फेफड़ों, आंतों (Gastro-Intestinal Tract), मुँह (Oral Infections) और त्वचा (Skin Infections) की बीमारियों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। खास बात यह है कि ये बैक्टीरिया हवा में मौजूद PM2.5 कणों पर सवार होकर पूरे शहर में फैल जाते हैं। PM2.5 इतने छोटे कण होते हैं कि यह सीधे फेफड़ों की गहराई तक पहुँच जाते हैं और अपने साथ बैक्टीरिया को भी शरीर के अलग-अलग हिस्सों तक ले जाते हैं। यही वजह है कि दिल्ली में सांस की बीमारियाँ, खाँसी, एलर्जी और संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं।

सर्दियों और धुंध में सबसे ज्यादा खतरा –

बोस इंस्टीट्यूट के शोध प्रमुख डॉ. सनत कुमार दास के अनुसार, सर्दियों से गर्मियों में मौसम बदलने के दौरान, खासकर धुंध या हल्की बारिश के दिनों में, बैक्टीरिया का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। उस समय हवा स्थिर हो जाती है और प्रदूषण के साथ बैक्टीरिया लंबे समय तक हवा में बने रहते हैं।

दिल्ली क्यों है सबसे बड़ा हॉटस्पॉट?

  • दिल्ली, IGP का सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका है
  • यहाँ पर हर साल सर्दियों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने से तापमान अचानक गिरता है
  • नमी (Humidity) बढ़ने और हवा रुकने से प्रदूषण और बैक्टीरिया दोनों इकट्ठे हो जाते हैं
  • ज्यादा आबादी वाले इलाकों (High Populated Regions) में बैक्टीरिया की मात्रा दोगुनी पाई गई है

शोध का महत्व

यह अध्ययन अंतरराष्ट्रीय जर्नल Atmospheric Environment: X में प्रकाशित हुआ है (DOI: 10.1016/j.aeaoa.2025.100351)। शोध के मुताबिक, दिल्ली जैसे मेगासिटी में लोग रोज़ाना प्रदूषित हवा के साथ-साथ इन अदृश्य बैक्टीरिया को भी साँस में ले रहे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस पर ध्यान दें तो भविष्य में बीमारियों के फैलाव की बेहतर भविष्यवाणी की जा सकती है, शहरी डिज़ाइन में बदलाव लाकर प्रदूषण कम किया जा सकता है और नागरिकों की सेहत को सुरक्षित रखा जा सकता है।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep पर वक़्त