29.5 C
Delhi
शनिवार, अगस्त 16, 2025
होमस्वास्थ्यकोविड19आयुध निर्माणियों में तेज़ी से फैल रहा है कोरोना, कर्मचारियों ने जबलपुर...

आयुध निर्माणियों में तेज़ी से फैल रहा है कोरोना, कर्मचारियों ने जबलपुर कलेक्टर के फ़ेसबुक पेज पर लगाई बचाने की गुहार

कलेक्टर जबलपुर के फ़ेसबुक पेज पर कर्मचारियों द्वारा किये गए कमेंट्स का स्क्रीनशॉट

जबलपुर, फ़ेसबुक पर @collectorjabalpur (कलेक्टर जबलपुर) नाम से एक पेज है, जिसे 86,923 लोगों ने लाइक किया है और एक लाख से ऊपर फ़ेसबुक यूज़र्स उसे फॉलो भी करते हैं. कलेक्टर जबलपुर द्वारा जो भी आदेश निकाले जाते हैं या जो काम उनके विभाग द्वारा किये जा रहे हैं उनके बारे में इसमें आप पोस्ट भी देख सकते हैं. कल शाम रविवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा दिए गए जनता कर्फ्यू के आदेश की पोस्ट इस पेज पर डाली गयी. जिसमें बताया गया है कि जनता कोरोना कर्फ्यू 1 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस पोस्ट पर यूज़र्स की प्रतिक्रिया कमेंट्स पर आनी भी शुरू हो गयी. लेकिन इनमें से अधिकतर कमेंट्स कोरोना कर्फ्यू को लेकर नहीं हैं, ये कमेंट्स हैं आयुध निर्माणियों में तेज़ी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर. समाचार लिखे जाने तक दो दर्जन से अधिक यूज़र्स ने इस बारे में कमेंट्स किये हैं.

इन कमेंट्स में आयुध निर्माणियों में फैल रहे कोरोना को लेकर यूज़र्स ने चिंता जतायी है. इन यूज़र्स की फ़ेसबुक प्रोफाइल देखने पर पता चलता है कि ये आयुध निर्माणियों में कार्यरत हैं और देश के विभिन्न ज़िलों के निवासी हैं. इन्होने व्हीकल फैक्ट्री खमरिया (वीएफ़जे) और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफ़के) जैसी आयुध निर्माणियों की ओर इंगित करते हुए लिखा है कि वहाँ हज़ारों की संख्या में कर्मचारी काम कर रहे हैं और एक ही काम से जुड़ी चीज़ों को कई हाथों से होकर गुज़रना पड़ता है. इस तरह से फैल रहे संक्रमण से उनके आठ-नौ साथी जान गँवा चुके हैं. कलेक्टर से गुज़ारिश करते हुए वो लिखते हैं कि आयुध निर्माणियों में कोरोना से बचने के लिए किये गए उपाय नाकाफ़ी हैं और ज़िले के अस्पतालों की स्तिथि बहुत अच्छी नहीं है, इसलिए 50-50 के अनुपात में काम करवाया जाए ताकि लोग संक्रमित न हों.

समाचार लिखे जाने तक कलेक्टर जबलपुर के फ़ेसबुक पेज पर उनके कार्यालय से किसी भी कमेन्ट पर कोई रिप्लाई नहीं दिया गया है. लेकिन जिस मुस्तैदी से जबलपुर कलेक्टर और उनके प्रशासनिक अधिकारी कोरोना के इस दौर में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं, उम्मीद की जा रही है कि आयुधकर्मियों के द्वारा सोशल मीडिया पर किये गए कमेंट्स की वजह से वो शायद इस तरफ भी जल्दी ध्यान देंगे.

यहाँ उन कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स दिए जा रहे हैं

कलेक्टर जबलपुर के फ़ेसबुक पेज पर कर्मचारियों द्वारा किये गए कमेंट्स के स्क्रीन शॉट्स

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep पर वक़्त