14.1 C
Delhi
शनिवार, जनवरी 24, 2026
होममध्य प्रदेशमंडलाग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से कराएं पालन, मरीज़ों...

ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से कराएं पालन, मरीज़ों को मिले सुविधायें और नागरिकों को आपूर्ति – कलेक्टर

कलेक्टर हर्षिका सिंह

मण्डला, कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कोरोना व्यवस्थाओं पर जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए जारी विभिन्न आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम तथा सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराएं। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि निचले अमले तथा वॉलेंटियर्स का सहयोग लेते हुए ग्रामीणों को समझाईश दें कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, मॉस्क का अनिवार्य उपयोग करें तथा सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती के साथ पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना आवश्यक है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए कोरोना जागरूकता एवं कोरोना कर्फ्यू के बारे में जानकारी प्रसारित करें तथा उन्हें प्रशासन द्वारा जारी आदेशों एवं निर्देशों की मंशा से अवगत् कराएं। हर्षिका सिंह ने कहा कि सभी प्रतिबंधित क्षेत्रों में जरूरी सामान की आपूर्ति सुनिश्चित करने की पुख्ता व्यवस्था बनाएं। जरूरी सामान की अनुपलब्धता संबंधी परेशानी न आने पाए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में प्रारंभ किए जा रहे कोविड केयर सेंटर में पीने के पानी, बिस्तरों की व्यवस्था, साफ-सफाई, ताजा खाना, पौष्टिक आहार, शौचालय तथा अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। क्षेत्र के संक्रमित मरीजों का इलाज अब संबंधित क्षेत्र के कोविड केयर सेंटरों में होगा।

वैक्सीनेशन का प्रतिशत बढ़ाएँ, लोगों को प्रेरित करें

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन के प्रतिशत को लगातार बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने एसडीएम, सीईओ जनपद तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने निचले अमले के माध्यम से जनता को कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने चिन्हित संक्रमित क्षेत्रों में कोविड वैक्सीनेशन एवं कोविड टेस्टिंग के कार्य को बढ़ाने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जांच केन्द्रों में मरीजों के लिए बैठने, पीने के पानी तथा छाया की अनिवार्यतः व्यवस्था हो। केन्द्रों में आमजन के लिए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें।

जरूरी अमले की भर्ती जल्द कराएं

कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए जरूरी स्टॉफ की भर्ती प्रक्रिया नियमानुसार जल्द संपन्न कराएं। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में भी जरूरी स्टॉफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सिंह ने बताया कि जिले के मेडीकल के ऐसे छात्र जो अभी घर में है उन्हें प्रशासन द्वारा कोरोना काल में सेवाओं के लिए आग्रह पत्र भेजा जाएगा ताकि उनकी जरूरी सेवाओं का उपयोग जनहित में किया जा सके। उन्होंने इस समय जिले के एनजीओ की सेवाएं लेने के भी निर्देश दिए।

स्वयं सुरक्षित रहें, संवेदनशीलता से कार्य करें

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि हम सभी के लिए कोरोना संकट एक चुनौती है। हम सभी को स्वयं सुरक्षित रहते हुए अपने परिवार को भी सुरक्षित रखना है। इसी प्रकार अपने कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी संक्रमण से सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का संवेदनशीलता के साथ पालन करना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनता की समस्याओं को संवेदनशील होकर सुनें तथा यथासंभव उनकी मदद करें।

पर्व, त्यौहार एवं सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आगामी पर्व एवं त्यौहार तथा अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। सभी आयोजन आमजन अपने घरों में रहकर ही करेंगे। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने स्तर पर इस संबंध में प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसडीएम एवं अन्य मैदानी अमला लोगों को सोशल डिस्टेसिंग, मॉस्क के उपयोग एवं सीमित संख्या के महत्व के बारे में समझाईश देंगे। वीसी में एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने कहा कि कोरोना काल में जनता का सहयोग अति आवश्यक है। पुलिस विभाग एवं प्रशासन लगातार अनाउंसमेंट तथा मुनादी कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में 23 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में अपर कलेक्टर मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ आशीष पाठक, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep पर वक़्त