20.1 C
Delhi
मंगलवार, अक्टूबर 28, 2025
होम ब्लॉग पेज 38

देशभर में इग्नू के विभिन्न कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल को

कोरोना को लेकर हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं, लेकिन इस बीच शैक्षणिक गतिविधियां अपने निर्धारित समय पर ही हो रही हैं। सत्र में देरी न हो इसके के लिए इग्नू द्वारा विभिन्न कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) से मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,  बेचलर ऑफ़ एजुकेशन और बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा ओपेनमैट, ओपेननेट रविवार 11 अप्रैल को आयोजित की जा रही है। देशभर में 120 परीक्षा केन्द्रों पर 40170 परीक्षार्थी इन प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं।

जबलपुर में शामिल होंगे 21 ज़िलों के परीक्षार्थी – इम्नू जबलपुर क्षेत्रीय केन्द्र के अंतर्गत भी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर में राजशेखर भवन के द्वितीय तल पर ओपेनमैट,  ओपेननेट व बीएड प्रवेश परीक्षा का केन्द्र है। इसमें आसपास के 21 जिलों के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा रविवार को सुबह दस बजे से शुरू होगी। सभी परीक्षार्थियों को 45 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करने की सलाह दी जाती है। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र(हाल टिकट) इम्नू की वेबसाइट पर अपने प्रवेश आवेदन का कंट्रोल नंबर प्रविष्ट करके या अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और अपनी जन्मतिथि की प्रविष्टी करके डाउनलोड कर सकते हैं। कोविड से बचाव को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्र पर सैनीटाइजर आदि के साथ समुचित दूरी पर बैठक व्यवस्था की जा रही है। सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जा रही है कि वे समुचित सुरक्षा व्यवस्था जैसे मास्क, सेनेटाइजर आदि के साथ घर से निकलें और इग्नू के प्रवेश पत्र के साथ अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि कोई वैध फोटो परिचय पत्र अपने साथ रखें। किसी समस्या की स्थिति में क्षेत्रीय केन्द्र के नंबरों पर संपर्क करें।

मध्य प्रदेश के लिए 50000 रेमडीसिविर इंजेक्शन के दिए आर्डर, शासकीय अस्पतालों में 60% बिस्तर खाली – मुख्यमंत्री ने बतायी कोरोना से लड़ने के लिए प्रदेश की तैयारी

भोपाल, मुख्यमंत्री द्वारा आज ली गयी आपात बैठक में कोरोना से लड़ने और मरीज़ों के इलाज़ हेतु की गयी प्रदेश स्तर की तैयारी का ब्यौरा दिया गया. जिसके मुताबिक़ कोरोना के उपचार के लिए जिलों के सरकारी अस्पतालों में कुल 60% तथा निजी अस्पतालों में 47% बिस्तर खाली हैं। शासकीय अस्पतालों में 17492 बिस्तर भरे हुए हैं,  वहीं निजी अस्पतालों में 13250 बिस्तर भरे हुए हैं। प्रदेश के 67% मरीज होम आइसोलेशन में और 33 % मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 18% ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं तथा 8% आईसीयू में है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हज़ार है। साथ ही प्रदेश में पहले ऑक्सीजन की उपलब्धता 60 एम. टी. थी, जिसे 3 गुना बढ़ाया गया है। वर्तमान में ऑक्सीजन की उपलब्धता 180 एम. टी. है, जो कि पर्याप्त है। कोरोना के उपचार के संबंध में 50,000 रेमडीसिविर इंजेक्शन के आर्डर दे दिए गए हैं तथा इंजेक्शन आना भी प्रारंभ हो गए हैं। आगे भी इनकी पर्याप्त आपूर्ति बनी रहेगी। इन्हें शासकीय तथा अनुबंधित अस्पतालों में नि:शुल्क लगाया जाएगा। इसके अलावा हर जिले में कोविड केअर सेंटर भी बनाए जा रहे हैं, जिनमें कोरोना के मरीजों की देखभाल की जाएगी। कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं के लिए हर ज़िले को दो-दो करोड़ रुपए की राशि भी जारी की गई है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की जिला कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से पूरी देखभाल की जा रही है। दिन में कम से कम 2 बार इनसे बात करने तथा आकस्मिक निरीक्षण करने के भी निर्देश जिलों को दिए गए हैं। साथ ही हर जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की व्यवस्था की जा रही है। इसके संबंध में टेंडर जारी कर दिए गए हैं। शीघ्र ही यह प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों से चर्चा के दौरान उनसे कहा गया है कि वे अपने जिले की परिस्थितियों के अनुरूप कोरोना संक्रमण को रोकने की रणनीति बनाकर उस पर अमल करें।

मंत्रिपरिषद की आपात बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा – अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना उपचार के लिए बिस्तरों, ऑक्सीजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था के लिए युद्ध स्तर पर जुट जाएं मंत्रीगण

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में उपचार के लिए अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाओं, इंजेक्शन आदि की पर्याप्त व्यवस्था है। हर जिले में कोविड केअर सेंटर बनाए जा रहे हैं। भविष्य की व्यवस्थाओं के लिए सभी जिलों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर बढ़ाए जा रहे हैं। निजी अस्पतालों से भी अनुबंध किया जा रहा है। उन्होंने मंत्रीगणों से भी कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने, उपचार आदि की व्यवस्थाओं के लिए युद्ध स्तर पर जुट जाएं। हमें हर हालत में कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से रोकना है तथा हर कोरोना मरीज़ का सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में मंत्री परिषद के सदस्यों की आपात बैठक ले रहे थे। जिसमें मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, विश्वास सारंग, जगदीश देवड़ा, बिसाहूलाल सिंह, अरविंद भदौरिया, विजय शाह, भारत सिंह कुशवाह, प्रद्युमन सिंह तोमर उपस्थित थे।

कोविड -19 टीकाकरण महोत्सव 11 से 14 अप्रैल तक, पहले दिन 50 केन्द्रों में लगाएं जाएंगे कोविड वैक्सीन

होशंगाबाद, 11 अप्रैल को जिले के 50 केन्द्रों में 45 वर्ष व अधिक उम्र के नागरिकों एवं छूटे हुए हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्करों का किया कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिन केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा उनमें होशंगाबाद ब्लॉक में जिला चिकित्सालय परिसर होशंगाबाद में स्थित ट्रामा सेंटर कक्ष, एनसीडी कक्ष, एसपीएम चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोली, मालाखेडी, गुर्रा डोलरिया , मिसरोद एवं उप स्वास्थ्य केंद्र गुनोरा, साँवलखेड़ा एवम पवारखेड़ा, बाबई ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागरातवा, एवं उप स्वास्थ्य केंद्र सांगाखेड़ा कलाँ, सांगाखेड़ा खुर्द एवम बीकोर, ब्लॉक बनखेड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरधा एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र मलकजरा, केसला ब्लॉक में शासकीय अस्पताल इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मोहल्ला, पुरानी इटारसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमानी, रेलवे हॉस्पिटल न्यू यार्ड इटारसी, ऑर्डिनेंस फेक्टरी इटारसी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र तवानगर एवम सनखेड़ा, ब्लॉक पिपरिया अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, पचमढ़ी ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया, उप स्वास्थ्य केंद्र हथवांस व बीजनवाड़ा,रामपुर, तरोंनकलां ,मटकुली एवम खापरखेड़ा, ब्लाक सोहागपुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरीहरचंद, एवं शोभापुर , उप स्वास्थ्य केंद्र चंदेरी, बारंगी एवम निवारी, तथा ब्लॉक सिवनीमालवा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर, बाबड़िया भाऊ एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र चोतलाय, बिसोनिकलां, सतवासा एवम भिलाड़िया कलाँ शामिल है।  सीएमएचओ ने बताया है कि कोविड 19 टीकाकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला कोविड कंट्रोल रूम नंबर 1075 पर संपर्क किया जा सकता है। 11 से 14 अप्रैल तक चलने वाले इस टीकाकरण महोत्सव में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने  45 वर्ष व अधिक उम्र के नागरिकों से अपील की है कि कोविड का टीका पूर्णतः सुरक्षित है, बिना किसी भय के टीकाकरण करवाये । जिन हितग्राहियों को ऑनलाइन पंजीयन में परेशानी ही रही है, ऐसे हितग्राही असुविधा से बचने के लिए दोपहर 2 बजे के बाद टीकाकरण केंद्र पर आधार कार्ड की छायाप्रति, मोबाइल नम्बर लेकर जाएं पंजीयन एवं टीकाकरण करवायें।

कोरोना से संबंधित असत्य, अपुष्ट एवं भ्रामक खबरों के प्रकाशन-प्रसारण पर महामारी अधिनियम के तहत होगी सख्त कार्रवाई

होशंगाबाद, देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया में कोरोना से संबंधित अनेक भ्रामक एवं असत्य खबरें प्रसारित होने से आम जनमानस में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है। इन्ही परिस्थितियों को देखते हुए कलेक्टर अजय गुप्ता ने कोरोना से संबंधित खबरों के प्रकाशन एवं प्रसारण के लिये निर्दश जारी किये है। कोरोना से संबंधित खबरों के प्रकाशन एवं प्रसार से पहले अत्याधिक सावधानी बरतते हुए अधिकृत व्यक्ति या प्राधिकारी द्वारा पुष्टिकरण के पश्चात ही कोई भी खबर प्रकाशित एवं प्रसारित करने के निर्देश जारी किये गए हैं। जिसमें बताया गया है कि किसी भी माध्यम द्वारा अपुष्ट, असत्य एवं भ्रामक खबरों के प्रकाशन एवं प्रसारण पर महामारी अधिनियम 1897 के तहत सम्बंधित व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने कलेक्टर अजय गुप्ता ने दिये निर्देश

ज़िले के प्रत्येक इलाके में लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित कराने कलेक्टर अजय गुप्ता ने सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिन घरों में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन घरों को माइक्रो कंटेंटमेंट बनाने की कार्यवाही ज़िले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं राजस्व के सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। सभी अधिकारी तथा कर्मचारी लोगों को घरों में रहने एवं कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने के लिए निरंतर प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही आपातकालीन सेवाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए भी सम्बंधित विभागों से लगातार सम्पर्क में हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने किया जिला संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों से संवाद

मंडला, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों से कोरोना नियंत्रण पर चर्चा की। उन्होंने सदस्यों से उनके जिले में प्रशासन और पुलिस द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए की गई तैयारियों के बारे में जाना। शिवराज ने कहा कि संकट प्रबंधन समिति समय समय पर जिले के हित में जरूरी निर्णय ले सकती है। मंडला जिले से संकट प्रबंधन समिति के सदस्य के रूप में विधायक निवास डॉ अशोक मर्सकोले एवं भीष्म द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से संवाद किया। उन्होंने ज़िले में कोरोना नियंत्रण के लिए की गई तैयारियों के साथ ही ज़रूरी संसाधनों की उपलब्धता के सबंध में चर्चा के साथ-साथ ज़िले में एमडी डॉक्टर की पदस्थापना के लिए आग्रह भी किया। विधायक निवास डॉ अशोक मर्सकोले ने ज़िले में रेमडेस्विर के स्थान पर अन्य एंटीबायोटिक के विकल्पों पर अपने सुझाव दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाद के दौरान समिति के सदस्यों से सुझाव भी मांगे।  इस दौरान जिले के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर हर्षिका सिंह, एसपी यशपाल सिंह राजपूत, विधायक निवास डॉ अशोक मर्सकोले, एडीएम मीना मसराम, भीष्म द्विवेदी, सीएमएचओ डॉ श्रीनाथ सिंह, एएसपी कवर, एसडीएम मंडला पुष्पेंद्र अहके एवं अन्य सम्बंधित गण उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

मंडला, जिला क्षय अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनिया पटपरा में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत व टीबी जन आंदोलन के तहत निक्षय दिवस,  टीबी संबंधी उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवं कोविड-19 के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं टीबी जन आंदोलन के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षय अधिकारी के मार्गदर्शन में 10 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनिया पटपरा में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित गतिविधि एवं निक्षय दिवस का आयोजन किया गया। उक्त गतिविधि में उपस्थित आमजन,  टीबी चेम्पियन्स को एनटीईपी स्टॉफ,  एच.डब्ल्यू.सी. में कार्यरत् सी.एच.ओ. व उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा टीबी बीमारी एवं एनटीईपी कार्यक्रम के तहत टीबी मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं व टी.बी. संभावितों को जाँच कराने एवं कोविड-19 वेक्सिनेशन के संबंध में आवश्यक जानकारियाँ दी गई,  साथ ही टीबी बीमारी से पूर्णतः स्वस्थ्य हो चुके टीबी चेम्पियन्स का सम्मान किया एवं उनके अनुभवों को भी साझा किया गया। गतिविधियों का संचालन एस.टी.एस. मुकुल तुमराम,  एस.टी.एल.एस. आलोक रंजन अवधवाल, सी.एच.ओ. पादरी पटपरा जिज्ञाशा परतेती,  सी.एच.ओ. लिंगामाल आशा सार्वे, सुपरवाईजर एस.एल. वरकड़े,  ग्राम सचिव भगत नंदा द्वारा किया गया। आयोजन में सेक्टर मोहनिया पटपरा से समस्त ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू. आदि उपस्थित रहे।

कोविड 19 के नियमों का पालन न करने वाले 80 लोगों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही

जबलपुर, आम नागरिकों को कोरोना के संक्रमण से बचाने संचालित रोको टोको अभियान के अंतर्गत आज तीन संभागों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। नगर निगम के प्रशासक बी चंद्रशेखर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं निगमायुक्त संदीप जी आर के निर्देशानुसार आज संभाग क्रमांक 2 कछपुरा, 8 भानतलैया, 9 लालमाटी और 16 नया संभाग के अंतर्गत कार्यवाही की गई। जिसके संबंध में टीम के सदस्यों ने बताया कि जिला एवं निगम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोविड19 के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों 80 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करके उन्हें आगे से शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई। गौरतलब है कि शहर में कोरोना के संक्रमण को रोकने जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही करने के साथ-साथ नागरिकों को राहत पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है। शहर में कोरोना का फैलाव न हो उसके लिए रोकोटोको अभियान सभी 79 वार्डों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी जिला प्रशासन और निगम प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा आज कार्यवाही की गई। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
आज की कार्यवाही में जिला प्रशासन की ओर से सहायक कलेक्टर, एस डी एम, तहसीलदार के साथ साथ निगम की ओर से सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल, संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, देवेन्द्र चौहान, आलोक शुक्ला, महेंद्र उइके, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रविन्द्र सिंह,हिटलर अर्खेल, अनिल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।