भोपाल, प्रदेश में एक तरफ जहाँ मरीज़ों को रेमडेसिविर इन्जेक्शन आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ़ आये दिन इंजेक्शन की कालाबाज़ारी भी हो रही है। जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी अपने मुखबिरों को सक्रिय कर रखा है। मुखबिर की दी गयी सूचना के आधार पर कल क्राइम ब्रांच ने रेमडेसिविर इन्जेक्शन को ब्लैक में बेचने के इरादे से खड़े आरोपियों को दबोच लिया। मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक़ क्राइम ब्रांच ने शाहजहानाबाद इस्लामी गेट पर खड़े 4 लड़कों को बताये गए हुलिये के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा और तलाशने लेने पर उनके कब्ज़े से 4 नग रेमडेसिविर इन्जेक्शन और 24 हज़ार रुपये नकद मिले लेकिन उससे सम्बंधित दस्तावेज आरोपी उपलब्ध नहीं करवा पाए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया उन्होंने रेमडेसिविर इन्जेक्शन 7 हजार रूपये प्रतिनग के हिसाब से खरीदे हैं, जिन्हें वे ज़रूरतमंद लोगों को 12 से 18 हजार रूपये में बेचकर फायदा कमाने की फ़िराक में थे। इस आधार पर जब्ती की कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों शमी खान, अखलाख खान, डॉ एहशान खान और नोमान खान के विरूद्ध धारा 269, 270 भादवि धारा 53/57 आपदा प्रबंधन अधिनियम, धारा 3 महामारी अधिनियम, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।
विभिन्न स्थानों में सेनेटाइज़ेशन करते निगम कर्मचारी
जबलपुर, वैश्विक महामारी कोविड 19 की रोकथाम एवं प्रसार को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा पूरे शहर में व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक बी चंद्रशेखर एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में निगमायुक्त संदीप जी आर के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। आज सभी संभागों की टीमों के द्वारा रहवासी क्षेत्रों, बाज़ारों, मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों के आसपास सैनिटाइजेशन का कार्य कर आम जनमानस को कोरोना की रोकथाम के लिए जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। आज के अभियान के अंतर्गत वीर सावरकर वार्ड संभाग क्रमांक दो के द्वारा मदन महल वार्ड तथा संजीवनी नगर में नागरिको के आग्रह पर सैनिटाइजेशन किया गया। इसी प्रकार आकांक्षा अपार्टमेंट गुलाटी पेट्रोल पंप के सामने प्रेम नगर मदन महल वार्ड, रतन नगर, गोरखपुर गुरुद्वारे के पास महाराष्ट्र बैंक के सामने वाली गली मैं हाउस नंबर 147,दुर्गा मंदिर के पास बेदी नगर पुनीत जयसवाल जी के निवास स्थान, सत्य साईं मंदिर के पास शारदा चौक सावंत श्रीवास के निवास स्थान शोभा परिसर बेदी नगर बृजेश अर्चना तिवारी के निवास स्थान को सैनिटाइज किया गया। आटा चक्की के पास लक्ष्मण के निवास स्थान बेदी नगर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया, साउथ सिविल लाइन राकेश सिंह के बंगले के आगे रीता राठोर के बंगले पर सेनीटाइज किया गया।
संभाग क्रमांक 2 मदन महल वार्ड अभिषेक भल्ला शारदा चौक के निवास स्थान को सैनिटाइज किया गया एवं कमिश्नर साहब के बंगले पर गणेश मंदिर के पास आरके त्रिपाठी पॉजिटिव घर में, डॉक्टर जामदार के बाजू से श्रीधाम कॉलोनी, अरुण डेरी के पास ओंकार गर्ल्स होटल के सामने सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड,राम चंद्र मिशन आश्रम जलोटे जी अपर आयुक्त के निवास स्थान तथा उनके द्वारा बताए गए लोगों के निवास स्थान में सैनिटाइज का कार्य किया गया इसके साथ ही होम साइंस कॉलेज रोड दीपिका क्लासेस के सामने, आशीष हॉस्पिटल के सामने धर्मेंद्र शर्मा के मकान,मदन महल स्टेशन के पास कंचन परिसर कॉलोनी, रानीताल साईं बाबा मंदिर के पीछे कॉलोनी, रानीताल से मदन महल रोड हनुमान पेपर वर्क के सामने,गढ़ा थाने में सैनिटाइजेशन किया गया। मदन महल गुरुद्वारे के पीछे क्लासिक अपार्टमेंट, गुलजार होटल के बाजू वाली गली, अंशुल बिहार, घमापुर बाई का बगीचा गली नंबर 3 में भी सैनिटाइजेशन किया गया। निगमायुक्त संदीप जीआर ने बताया कि संक्रमण को रोकने निगम प्रशासन द्वारा निरन्तर सैनिटाइज़ेशन का कार्य कराया जा रहा है एवं नागरिकों के आग्रह पर टीमें भेजकर संबंधित क्षेत्रों को संक्रमण से मुक्त किया जा रहा है। आज के अभियान मेंस्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह के अलावा सभी मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों आदि ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा कोरोना संक्रमित के परिजनों का हाल पूछते हुए
जबलपुर। कोरोना महामारी के इस दौर में स्वास्थ्य कर्मचारियों, सफ़ाई कर्मियों, निगम कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्तैदी से मोर्चा सम्भाला हुआ है। इसकी एक झलक कल रविवार को देखने मिली। जब शाम 6 बजे कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और अन्य अधिकारी संभाग क्रमांक 9 लालमाटी क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों और उनके परिजनों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा। कलेक्टर ने इस अवसर पर क्षेत्र के 5 परिवार के परिजनों से मुलाकात कर सदस्यों को आश्वस्त किया कि आपलोगों को हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि आपलोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। निरीक्षण के मौके पर निगम द्वारा कराए जा रहे सेनेटाईजेशन के कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार मुस्तैदी से कार्य कराने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर शर्मा,निगमायुक्त संदीप जी आर एवं अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह लगातार वैश्विक महामारी से लोगों को राहत पहुंचाने के कार्य कर रहे हैं और घर में रहकर इलाज करा रहे मरीजों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ भी करवा रहे हैं। प्रशासन शहर के सभी शासकीय और अशासकीय अस्पतालों में भी इलाजरत मरीजों की लगातार चिंता कर उन सबको राहत पहुंचाने के कार्यों में दिनरात जुटा हुआ है। कलेक्टर के भ्रमण के दौरान एस डी एम दिव्या अवस्थी, संभागीय अधिकारी अनूप शुक्ला ,मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा हिटलर अर्खेल एवं समस्त वार्ड सुपरवाइजर्स जिसमें संदीप कुमार, मनीष पटेल आदि भी उपस्थित रहे।
जबलपुर, शहर में दिन ब दिन जैसे-जैसे लोग ठीक हो रहे हैं उससे ज़्यादा तेज़ी से संक्रमित भी हो रहे हैं। कोरोना से स्वस्थ होने पर शनिवार 18 अप्रैल को 660 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 2914 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में से कोरोना के 877 नये मरीज सामने आये हैं। स्वस्थ हुये 660 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 21 हजार 462 हो गई है और रिकवरी रेट 81.95 प्रतिशत हो गया है । वहीं शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान आये कोरोना के 877 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 27 हजार 408 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में 7 व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 332 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 5606 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 1885 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।
‘देखो अपना देश’ थीम पर पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा ‘खजुराहो- टेम्पल्स ऑफ आर्किटेक्चरल स्प्लेंडर’ विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। प्रमुख सचिव संस्कृति और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार विश्व धरोहर खजुराहो के हेरिटेज विकास और उसे समृद्ध बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि जल्दी एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली-खजुराहो-वाराणसी रूट पर संचालित होंगी। सप्ताह में 2 दिन गुरुवार एवं शनिवार को यह फ्लाइट रहेंगी। इस तरह दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पर्यटक खजुराहो से सीधे जुड़ सकेंगे। झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग को एनएचएआई द्वारा विकसित किया जा रहा है, जो बरसात के मौसम तक तैयार हो जाएगी। इस तरह पर्यटको को फ्लाइट, रेल और रोड तीनों ही माध्यम से खजुराहो पहुंचने में आसानी होगी। शुक्ला ने बताया कि झांसी से रोड मार्ग से आने वाले पर्यटको के लिए ‘हेरिटेज सर्किट’ का विकास किया गया है, जिसमें पर्यटक झांसी से सबसे पहले ओरछा पहुचेंगे। ओरछा में मंदिर और महलों को निहारते हुए राजा छत्रसाल की नगरी की धुबेला में किले और संग्रहालय का भ्रमण कर खजुराहो पहुंच सकते है। पर्यटकों के लिए मध्य प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों में इको टूरिज्म, हेरिटेज ट्रेल, विलेज स्टे, एडवेंचर टूरिज्म, बफर में सफर और नाइट सफारी जैसी मनोरंजक और आकर्षक गतिविधियां शुरू की गई है। कोरोना कालीन परिस्थितियों के उपरांत सभी पर्यटक मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक वैभव का अध्ययन कर सकेंगे और विभिन्न पर्यटन स्थलों का आनंद ले सकेंगे।
ऑनलाइन वेबिनार में भारतीय मंदिरों के कला, वास्तु के जानकार और एक्सपर्ट गाइड अनुराग शुक्ला ने खजुराहो के मंदिरों के वास्तु विकास और वास्तुकला के शास्त्रीय ग्रंथों के संदर्भ में मंदिर बनाने की प्रक्रिया के बारे में चर्चा की। उन्होंने खजुराहो के लक्ष्मण मंदिर, चौसठ योगिनी मंदिर, ब्रह्मा मंदिर, मतंगेश्वर महादेव मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, जगदंबी मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, कंदारिया महादेव मंदिर, आदिनाथ और दूल्हा देव मंदिर आदि के वास्तु कला और निर्माण शैली पर अनेक महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी दी। खजुराहो में विभिन्न समय अवधि में विकसित विभिन्न मंदिर शैलियों के विकास और उनका तुलनात्मक अंतर अपने प्रेजेंटेशन में प्रस्तुत किया। ऑनलाइन वेबिनार में देश और विदेश के विभिन्न क्षेत्रों के इतिहास और पर्यटन प्रेमी ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महानिदेशक पर्यटन मंत्रालय रुपिंदर बराड़ ने किया।
दमोह जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-55 दमोह में हुए उप निर्वाचन के लिये मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। मतदान प्रात: 7 बजे से शुरू होकर सायं 7 बजे तक चला। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सायं 7 बजे तक कुल 59.81 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल एक लाख 43 हजार 431 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें 82 हजार 661 पुरुष और 7 हजार 770 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। मतों की गिनती 2 मई को की जायेगी।
मुख्यमंत्री के साथ विडियो कांन्फ्रेंसिंग के दौरान एनआइसी कक्ष में मौजूद सदस्य
मंदसौर, कोरोना संकट में जनता के सक्रिय सहयोग के बगैर हम इस लड़ाई को नहीं जीत पाएंगे। इसमें हर व्यक्ति को यह समझना होगा कि मास्क लगाना, 2 गज की दूरी रखना, बार-बार हाथों को धोना तथा जब-तक कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हो जाता, तब-तक अनावश्यक बाहर न निकलें। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कोरोना वालेंटियरों व जन अभियान परिषद सदस्यों से वीडियो कांफ्रेंसिंग में चर्चा के दौरान कही।
जिलें में 2250 वालेंटियर द्वारा पंजीयन कराया गया है। वीडियो कांन्फ्रेंसिंग में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, उज्जैन से जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभास उपाध्याय और मंदसौर में एनआइसी कक्ष से जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक व कोरोना वालेंटियर शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने जिले के कोरोना वालेंटियर से बात कि तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना वालेंटियर वैक्सीनेशन के अभियान में लगे हैं। कोरोना मरीजों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए कांउसिलिंग की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना पीपीई किट पहने किसी कोरोना मरीज से न मिलें। पूरे प्रयास करें कि हम खुद भी संक्रमित न हो और अपने परिवार को भी संक्रमित न होने दें। कांन्फ्रेंसिंग के दौरान एनआइसी कक्ष में जन अभियान परिषद के नगर प्रस्सफुटन समिति के अध्यक्ष विनोद मेहता, सचिव प्रकाश सिसौदिया, सदस्य कपिल भंडारी, नवीन सगरावत, पायल जैन, अर्चना गुप्ता, सुनीता देशमुख, नीतू माथुर , आरती दवे, रमा माथुर व ब्लॉक समन्वयक बीएस निनामा मौजूद थे ।
जबलपुर, शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए निगमायुक्त संदीप जी आर के द्वारा व्यापक सैनिटाइजेशन का कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में उन्होंने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर सैनिटाइजेशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक बी चंद्रशेखर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में निगमायुक्त द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर कराया जा रहा है। उन्होंने आज इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य में और भी ज्यादा तेजी लाने पर जोर दिया जाए। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने कहा है कि सभी सीएसआई सैनिटाइजेशन कार्य के लिए 5-5 श्रमिकों की दो टीमें बनाएंगे एक टीम प्रातः 7 से 2 बजे तक एवं दूसरी टीम दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक कार्य करेगी। दोनों पालियों में लगे कर्मचारियों की सूची बनाने के निर्देश भी निगम आयुक्त द्वारा दिए गए।सैनिटाइज़ेशन के कार्य को प्रभावी बनाने के लिए निगम आयुक्त श्री संदीप जीआर ने इस कार्य में लगे सभी श्रमिकों एवं सुपरवाइजरों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में संलग्न सभी अधिकारी एवं कर्मचारी संपूर्ण सुरक्षा किट में रहकर ही अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। आज उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह को निगरानी करने और डेली रिपोर्ट्स प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
विभिन्न स्थानों पर हुए छिड़काव और सेनेटाईजेशन
स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि निगमायुक्त के निर्देशानुसार शहर के सभी क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम एवं कोविड 19 के संक्रमण को नियंत्रित करने की दिशा में प्रतिदिन मुख्यालय स्तर के साथ साथ संभाग स्तर पर सघन रूप से कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के अलावा सभी संक्रमित क्षेत्रों को सेनेटाइज कराया जा रहा है।आज सिविल लाइंस, गोरखपुर, गढ़ा, प्रेमसागर, विजय नगर, सिविक सेंटर, रानीताल, सर्वोदय नगर, लालमाटी, अधारताल, रांझी बड़ा पत्थर आदि एरियों में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया है।
भोपाल, वरिष्ठजनों के हितों के लिये महत्वपूर्ण सेवायें प्रदान करने वाली संस्थाओं, निकायों, समाजसेवियों, अशासकीय संस्थाओं को 13 श्रेणियों के अंतर्गत प्रतिवर्ष वयोश्रेष्ठ सम्मान राष्ट्रीय पुरूस्कार प्रदान किया जाता है। यह सम्मान भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया जाता है। जिसके लिए प्रविष्टियाँ एवं प्रस्ताव प्राप्त करने की अंतिम तिथि पूर्व में 31 मार्च 2021 निर्धारित की गई थी। आज उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पुरूस्कार के लिये प्रविष्टियां एवं प्रस्ताव प्राप्त करने की अंतिम तिथि को भारत सरकार द्वारा बढ़ाकर 15 मई 2021 कर दिया गया है। इस हेतु ज़िले के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा अशासकीय, शासकीय, स्वैच्छिक, पेंशनर्स संघ संस्थाओं को सूचित करते हुए कहा है वयोश्रेष्ठ सम्मान राष्ट्रीय पुरूस्कार 2021 के लिये विभिन्न श्रेणियों हेतु क्षेत्रांतर्गत उपलब्ध उत्कृष्ट संस्थाओं, समाजसेवियों के प्रस्ताव पूरी जानकारी सहित 25 अप्रैल 2021 तक कार्यालय को भिजवायें ताकि समय सीमा की भीतर उन्हें भारत सरकार को भेजा जा सके।
भोपाल, देश में चाइल्ड हेल्पलाइन, वुमन हेल्पलाइन, एम्बुलेंस और पुलिस हेल्पलाइन के बाद अब एल्डर हेल्पलाइन की स्थापना की गयी है। जिसके तहत एक टोल फ्री नम्बर 14567 की व्यवस्था की गयी है. जिसमें आप किसी भी वरिष्ठ नागरिक बेघर होने या उनके साथ दुर्व्यवहार होने की अवस्था में कॉल करके सूचना दे सकते हैं। सूचना प्राप्त होने पर संबन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, आवश्यक सेवा और उनकी देखभाल की व्यवस्था की जा सकेगी। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा भारत सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को सहायता एवं सेवा प्रदान करने हेतु एल्डर हेल्पलाइन की शुरुआत 26 जनवरी 2021 से हो गयी है। धीरे-धीरे देश के अन्य राज्यों में इसे लागू किया जाने लगा। मध्यप्रदेश में इसी माह एल्डर हेल्पलाइन 14567 का क्रियान्वयन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा हेल्पेज इंडिया, भोपाल के माध्यम से किया जा रहा है। अपर कलेक्टर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी द्व्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण के वन स्टॉप सेंटर, जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला कोषालय अधिकारी, अपना घर वृद्ध आश्रम एवं तथागत समाज कल्याण समिति को एल्डर हेल्पलाइन 14567 के प्रतिनिधियों का सहयोग करने एवं उनके द्वारा लाए गए नागरिकों के संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता से निवारण करने हेतु पत्र जारी कर दिया है।