34.4 C
Delhi
बुधवार, अगस्त 27, 2025
होम ब्लॉग पेज 32

PUBLIC CONCERN | समनापुर ब्लॉक की SDO नम्रता पेंद्रो के ट्रांसफर के लिए डिंडौरी बसपा जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा आवेदन, प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही का लगाया आरोप

पूर्व में समनापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष हेम सिंह राजपूत और स्थानीय ग्रामीण भी कर चुके कलेक्टर से आग्रह

डिंडौरी | जिले के समनापुर ब्लॉक की SDO नम्रता पेंद्रो का ट्रांसफर कराने को लेकर बसपा जिलाध्यक्ष मोहम्मद असगर सिद्दीकी ने मंगलवार को कलेक्टर रत्नाकर झा को पत्र लिखा है। उन्होंने SDO पर प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। बसपा जिलाध्यक्ष ने आवेदन में कहा कि समनापुर की कई ग्राम पंचायतों के नागरिकों से SDO नम्रता की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। उनकी लापरवाही के कारण पंचायतों के अति आवश्यक कार्य रुके हुए हैं। कोरोना काल में सैकड़ों मजदूरों की रोजी-रोटी का सहारा मनरेगा योजना के कार्यों में वह बिना लेन-देन ज़रूरी दस्तावेजों पर दस्तखत नहीं करतीं। मोहम्मद असगर ने कलेक्टर को शिकायतों की कॉपी सहित कुछ अन्य साक्ष्य कलेक्टर के नाम सौंपते हुए SDO के खिलाफ सख्त कराकर उन्हें हटाने का निवेदन किया है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित जनपद सदस्य व ग्रामीण भी लिख चुके कलेक्टर को पत्र

SDO नम्रता की लापरवाह कार्यशैली के संबंध में पूर्व में भाजपा समनापुर मंडल अध्यक्ष हेम सिंह राजपूत और जनपद सदस्य सहित कई गांवों के सरपंच-सचिव भी कलेक्टर को पत्र लिख चुके हैं। उन्होंने भी SDO का ट्रांसफर करने के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया है। आरोप हैं कि ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों की पूर्ति के लिए नम्रता पेंद्रो सरपंच-सचिव से मोटी रकम की मांग करती हैं। साथ ही मनरेगा मजदूर भी उनकी हरकतों के कारण बेहद परेशान हैं और मजबूरी में उन्हें रोजगार की तलाश में गांवों से पलायन करना पड़ रहा है।

CoViD UPDATE | डिंडौरी जिले में मंगलवार को मिले 66 कोरोना केस, 118 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर किया गया डिस्चार्ज

Highlights | Active Case :  591 | All-time Case : 4376 | Today Discharge : 118 | Overall Discharge : 3761 | Total Death : 24

डिंडौरी | जिले में मंगलवार शाम तक 66 नए कोरोना केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ने बताया कि आज जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन से 118 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है। आज के केस कल कलेक्ट किए गए 712 सैम्पल्स में सामने आए हैं। जिले में अब एक्टिव केस 591 पर आ गए हैं। ऑलटाइम मरीजों की संख्या 4376 है और अब तक 3761 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने आज कलेक्ट किए रिकॉर्ड 811 सैम्पल्स

DPM विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में कोविड टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी गई है। आज स्वास्थ्य विभाग ने रिकॉर्ड 811 सैम्पल कलेक्ट किए हैं। वहीं, 551 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक कुल 93031 नागरिकों की जांच कराई जा चुकी है। वर्तमान में जिले की कोरोना पॉजीटिविटी दर 15% से भी कम है। 

सिर्फ 35 दिनों में रिकॉर्ड 2491 मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे घर

डिंडौरी जिले में महज 35 दिन में रिकॉर्ड 2491 मरीज कोरोना को हराकर सकुशल घर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में 441 संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि 139 लोगों का इलाज जिला अस्पताल व डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में जारी है। जिले के 11 गंभीर मरीजों का इलाज नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में चल रहा है। अब तक जिले के 24 नागरिक संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।

COURT NEWS | डिंडौरी जिले के करंजिया भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार मोंगरे पर एट्रोसिटी एक्ट और धारा 389 के तहत अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में केस दर्ज

मंडल अध्यक्ष मोंगरे ने कहा : यह संगठित और योजनाबद्ध राजनीतिक साजिश, मेरे पास बेगुनाही के कई सबूत, कोर्ट में करूंगा प्रस्तुत

डिंडौरी/करंजिया | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के करंजिया मंडल अध्यक्ष राजकुमार मोंगरे के खिलाफ मंगलवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1)D और इंडियन पैनल कोड (IPC) 1860 की धारा 389 के तहत केस दर्ज हुआ है। यह कार्रवाई ग्राम चकमी माल की सरपंच फगनी बाई उइके की शिकायत पर की गई है। आरोपों को लेकर राजकुमार मोंगरे ने मीडिया से कहा कि वह निर्दोष हैं। उन पर संगठित और योजनाबद्ध राजनीतिक साजिश रचकर केस दर्ज कराया गया है। उनके पास बेगुनाही के कई सबूत मौजूद हैं, जिन्हें वह कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे। दूसरी ओर, मामले पर भाजपा डिंडौरी जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत का कोई भी बयान या स्पष्टीकरण अब तक सामने नहीं आया है। केस की पैरवी जिले के यंग एडवोकेट चेतन नाथ चौहान ने की है।

डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने कोविड नोडल ऑफिसर्स के साथ की समीक्षा बैठक, कहा : कड़ाई से करें दायित्वों का निर्वहन

कलेक्टोरेट सभागार में कोविड नोडल ऑफिसर्स के साथसमीक्षा बैठक लेते कलेक्टर रत्नाकर झा

डिंडौरी | कलेक्टर रत्नाकर झा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागार में कोविड नोडल ऑफिसर्स के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी अधिकारी निर्धारित दायित्वों का निर्वहन कड़ाई के साथ करें। यह राहत की बात है कि जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण की पॉजीटिविटी दर 15% से कम है। इसे और कम करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत CEO अरुण विश्वकर्मा, ADM अपर मिनिषा भगवती पांडेय, डिंडौरी SDM महेष मंडलोई, डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. संतोष शुक्ला, प्रभारी CMHO डॉ. रमेश सिंह मरावी आदि मौजूद थे।

CoViD UPDATE | डिंडौरी जिले में धीरे-धीरे घट रही कोरोना की पॉजिटिविटी दर, सोमवार शाम तक मिले सिर्फ 56 मरीज; 66 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर मिली छुट्टी

महामारी की चपेट में आकर अब तक जिले के 24 नागरिकों ने गंवाई जान, फिलहाल 11 गंभीर मरीजों का जबलपुर में उपचार जारी

डिंडौरी | जिले में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर धीरे-धीरे कम होती जा रही है। हफ्तेभर पहले तक रोजाना 90 से अधिक केस मिल रहे थे, जबकि अब 50 से 70 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह के अनुसार सोमवार की शाम तक जिलेभर में सिर्फ 56 केस मिले हैं। यह नतीजा 604 सैम्पल्स की जांच में सामने आया है। आज 66 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब एक्टिव केस 643 पर आ गए हैं। ऑलटाइम मरीजों की संख्या 4410 है और अब तक 3643 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। उन्हें जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन से मुक्त किया जा चुका है।

सर्वाधिक 15 केस डिंडौरी और सबसे कम 02 समनापुर ब्लॉक में मिले
आज सर्वाधिक 15 केस डिंडौरी ब्लॉक में मिले हैं। वहीं, करंजिया में 14, अमरपुर में 12, बजाग में 05, शहपुरा व मेहंदवानी में 04-04 और समनापुर में सिर्फ 02 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह शाम तक कुल 56 नागरिक कोरोना संक्रमित निकले हैं। मरीजों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार उनकी स्थिति के हिसाब से कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दे दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने आज कलेक्ट किए रिकॉर्ड 712 सैम्पल्स
DPM विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में कोविड टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी गई है। रोजाना औसतन 550 से अधिक नागरिकों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। आज स्वास्थ्य विभाग ने रिकॉर्ड 712 सैम्पल कलेक्ट किए हैं। वहीं, 617 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक कुल 92220 नागरिकों की सैम्पलिंग कराई जा चुकी है। वर्तमान में जिले की कोरोना पॉजीटिविटी दर 15% से भी कम है।

सिर्फ 34 दिनों में रिकॉर्ड 2373 मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे घर
डिंडौरी जिले के रिकॉर्ड 2373 मरीज संक्रमण को हराकर सकुशल घर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में 407 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि 223 लोगों का इलाज जिला अस्पताल व डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में जारी है। जिले के 11 गंभीर मरीजों का इलाज नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में चल रहा है। अब तक जिले के 24 नागरिक संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।

FACT CHECK | ट्रेन की तत्काल टिकिट बुक करने की मशकक्त जैसा है वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करना

जबलपुर, शहर में प्रतिदिन 18प्लस से लोगों के लिए कोवीशील्ड और कोवैक्सीन को मिलाकर 3300 डोज़ उपलब्ध होते हैं. फिर भी 18 से लेकर 44 वर्ष तक लोगों के लिए वैक्सीन का स्लॉट बुक करना ट्रेन के तत्काल टिकिट बुक करने जैसा ट्रिकी हो गया है. जिस तरह से ट्रेन के लिए एसी और स्लीपर कोच में तत्काल कोटे के लिए लिमिटेड सीट्स होती हैं और उन्हें बुक करने के लिए समय भी निर्धारित होता है. उसी तरह 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए स्लॉट बुक करने का समय भी अघोषित तौर पर निर्धारित हो गया है. इसकी जानकरी तब लगी जब नितिन नामक एक नवयुवक ने वेबसाइट, उमंग और आरोग्य सेतु एप के ज़रिये स्लॉट बुक न कर पाने की समस्या हेल्पलाइन 1075 पर बतायी. इस पर हेल्पलाइन की ओर से कहा गया कि स्लॉट बुक करने का समय सुबह 9 से 11 के बीच है. लेकिन इस बारे में कहीं कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.

सिर्फ़ अगले दिन की होती है बुकिंग, उसके आगे के लिए ऑप्शन नहीं खुलते
नितिन ने बताया कि स्लॉट बुक करने की कोशिश में पूरे दिन में जब भी उपरोक्त तीनों प्लेटफॉर्म्स में लॉग इन करो तो भी वहाँ समय से सम्बंधित कोई कोई सूचना नहीं आती. यदि समय लिमिटेड है तो हर बार एसएमएस पर ओटीपी क्यूँ आता है? इसके आलावा यदि अगले दिन के स्लॉट बुक हो चुके हैं तो उसके अगले दिन के ऑप्शन बंद क्यूँ दिखाए जाते हैं?

18 से 44 उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध स्लॉट पलक झपकते ही हो जाते हैं बुक
नितिन के अलावा जबलपुर की ही किरण सिंह ने सोशल मीडिया पर ज़ाहिर की. उन्होंने लिखा कि एप पर रजिस्ट्रेशन तो हो रहा है लेकिन उसके बाद कुछ नहीं होता. उनका बेटा भी दिन भर कोशिश करता है, उसे एक दफ़ा शाम को 6 बजे के आसपास 2-4 सेकंड के लिए स्लॉट अवेलेबल दिखाए लेकिन वो सब तुरंत ही बुक हो गए.

वेबसाइट, उमंग और आरोग्य सेतु में एक जैसा है हाल
वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करवाने की चाह में यादव कॉलोनी के आदित्य ने दोनों एप अपने फोन में इंस्टाल कर ली, लेकिन कई बार कोशिश करने के बाद भी असफलता ही उनके हाथ लगी. एप इंस्टाल करने का ख्याल उन्हें कोविन की वेबसाइट में स्लॉट बुक न कर पाने के बाद आया. लेकिन तीनों जगह कोशिश करने के बाद उन्हें समझ आया कि शायद स्लॉट बुक करने के लिए उन्हें गुड लक की भी ज़रूरत है.

स्लॉट बुक करवाने के बाद भी लौटना पड़ा बिना वैक्सीनेशन के
निकेश अग्रवाल सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी शेयर करते हुए बताते हैं कि 17 मई को गायत्री पब्लिक स्कूल वेक्सीनेशन सेण्टर पहुँचे. उन्होंने 3 से 6 बजे बीच का स्लॉट लिया था. लेकिन वहाँ पहुँचने पर पता चला कि स्टाफ़ जा चुका है. अगर एक निर्धारित समय तक ही वैक्सीन लगनी है तो फिर स्लॉट में टाइम क्यूँ दिया जा रहा है?

जबलपुर में स्लॉट बुकिंग में आने वाली समस्या जैसे हालात देश के कई शहरों में हैं जहाँ 18प्लस वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है. लेकिन इस समस्या को सुलझाने के लिए सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. नतीजा ये है कि वैक्सीनेशन की चाह में युवा तमाम वेबसाइट या एप खोलकर लगातार कोशिश करने में ही अपना समय गँवा रहे हैं.

IMP UPDATE | डिंडौरी जिले के सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारियों को एक हफ्ते में अनिवार्य रूप से कराना होगा कोविड टेस्ट, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

डिंडौरी | जिले के सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को एक हफ्ते में अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट कराना होगा। इस संबंध में कलेक्टर रत्नाकर झा ने सोमवार को लिखित आदेश जारी किया है। यह निर्णय जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है।

CoViD Awareness | कोरोना जागरुकता के लिए फिर एक्टिव हुए डिंडौरी के युवा चित्रकार दशरथ सिंह राठौर, नगर में स्ट्रीट पेंटिंग्स के ज़रिए दिया घर पर रहने का संदेश

डिंडौरी | मध्यप्रदेश के डिंडौरी के सुपरिचित युवा चित्रकार दशरथ सिंह राठौर हर तरह की पेंटिंग्स में विशेष महारत रखते हैं। उनकी कला के निशान जिले के गांव-गांव में देखने को मिलते हैं। 2020 में कोरोना वायरस की लहर शुरू होने के बाद दशरथ ने डिंडौरी सहित शहपुरा, बजाग, करंजिया, समनापुर आदि ब्लॉक में स्ट्रीट और वॉल पेंटिंग्स के ज़रिए जागरुकता प्रसारित की थी। इस साल दशरथ फिर एक्टिव हुए और जिला प्रशासन से अनुमति लेकर नगर की सड़कों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। सक्रिय कोरोना वॉलेंटियर के रूप में दशरथ ने नगर के मुख्य मार्ग पर वायरस के भयावह रूप की पेंटिंग बनाकर जिलेवासियों को सचेत किया है। उनकी चित्रकारी को जिले के नागरिक खासा पसंद कर रहे हैं। युवा चित्रकार ने आम जनता को संदेश दिया कि विश्वव्यापी महामारी के दौर में घर पर रहना और वैक्सीन लगवाना ही सबसे कारगर उपाय है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार और जिला प्रशासन के नियमों का पालन करना ज़रूरी है।

CoVid Update | डिंडौरी जिले में रविवार को 758 सैम्पल्स में से 64 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 84 मरीजों को स्वस्थ होने पर मिली छुट्टी

14 अप्रैल से अब तक 33 दिन में जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन से रिकॉर्ड 2307 व्यक्ति हुए डिस्चार्ज

डिंडौरी | जिले में रविवार की शाम तक 64 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यह नतीजा 758 सैम्पल्स की जांच में सामने आया है। आज जिला अस्पताल, हाेम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर से 84 मरीजों को छुट्‌टी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 654 पर आ गई है। अब ऑलटाइम कोविड केस 4354 और ओवरऑल डिस्चार्ज केस 3577 हो गए हैं। 14 अप्रैल से आज तक सिर्फ 33 दिन में रिकॉर्ड 2307 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुके हैं। कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आज शाम तक रिकॉर्ड 604 सैंपल लिए हैं, जबकि 753 नागरिकों की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक जिले के 91505 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। वर्तमान में 430 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेट हैं और 214 लोगों का उपचार जिला अस्पताल व डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में जारी है। जिले के 10 गंभीर मरीजों का इलाज नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में चल रहा है। जिले के 23 नागरिक संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।
14 अप्रैल से आज तक स्वस्थ हुए मरीज👇
16 मई, रविवार : 84
15 मई, शनिवार : 126
14 मई, शुक्रवार : 94
13 मई, गुरुवार : 72
12 मई, बुधवार : 165
11 मई, मंगलवार : 16
10 मई, सोमवार : 19
09 मई, रविवार : 28
08 मई, शनिवार : 36
07 मई, शुक्रवार : 13
06 मई, गुरुवार : 68
05 मई, बुधवार : 41
04 मई, मंगलवार : 64
03 मई, सोमवार : 110
02 मई, रविवार : 90
01 मई, शनिवार : 83
30 अप्रैल, शुक्रवार : 126
29 अप्रैल, गुरुवार : 40
28 अप्रैल, बुधवार : 11
27 अप्रैल, मंगलवार : 115
26 अप्रैल, सोमवार : 133
25 अप्रैल, रविवार : 37
24 अप्रैल, शनिवार : 145
23 अप्रैल, शुक्रवार : 127
22 अप्रैल, गुरुवार : 101
21 अप्रैल, बुधवार : 20
20 अप्रैल, मंगलवार : 05
19 अप्रैल, सोमवार : 52
18 अप्रैल, रविवार : 65
17 अप्रैल, शनिवार : 71
16 अप्रैल, शुक्रवार : 64
15 अप्रैल, गुरुवार : 58
14 अप्रैल, बुधवार : 29
स्वस्थ प्रकरण : 2308

जबलपुर में 24 मई तक बढ़ाया कोरोना कर्फ़्यू

जबलपुर, आज दिन में जिला आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल मीटिंग में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिये जबलपुर जिले में कोरोना कर्फ्यू 31 मई सर्वसहमति से बढाने का प्रस्ताव राज्य शासन के गृह विभाग को भेजा गया। जिस पर राज्य शासन के गृह विभाग ने विचार करने के पश्चात कोरोना कर्फ्यू को 24 मई तक बढ़ाने के निर्देश जारी किये। विदित हो कि जबलपुर जिले में पिछले करीब 18 दिनों से कोरोना के नए प्रकरणों में लगातार कमी आ रही है और पॉजिटिविटी रेट 29 प्रतिशत से घटकर 10 से 11 प्रतिशत पर आ गया है। रिकवरी रेट भी 78 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 89 प्रतिशत हो गया है।

सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति की इस बैठक से विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, विनय सक्सेना एवं संजय यादव, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, जिला पंचायत सीईओ रिजु बाफना, अपर कलेक्टर राजेश बाथम तथा सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया जुड़े थे।

कलेक्टर ने शाम को जारी किया आदेश
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय और राज्य शासन के गृह विभाग के निर्देशानुसार कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में संशोधन कर जिले भर में जनता कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई की सुबह 6 बजे से 24 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दी है।