30.8 C
Delhi
शुक्रवार, अगस्त 29, 2025
होम ब्लॉग पेज 26

स्वच्छ भारत मिशन 2023 में शहर को नंबर वन बनाने प्रयास तेज़

जबलपुर, नगर निगम के द्वारा स्वच्छता अभियान 2023 में जबलपुर को पहले पायदान पर पहुॅंचाने के संबंध में बड़े पैमाने पर शहर भर में साफ-सफाई के अलावा, स्वच्छता अभियान के लिए जारी मापदण्डों के अनुरूप अभी से व्यापक कार्य कराये जा रहे हैं। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा स्वच्छता टीम के सभी सदस्यों को लगातार मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है और मार्गदर्शन के अनुरूप मैदानों में हो रहे कार्यो को देखने निगमायुक्त स्वयं टीम के साथ दिनरात मापदण्डों की बरीकियों पर नजर रखे हुए हैं।

कठौंदा प्लांट का निगमायुक्त ने किया निरीक्षण – इसी कड़ी में आज निगमायुक्त ने कठौंदा प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया, उन्होंने स्वयं खड़े होकर प्लांटों के कार्यो का देखा। निगमायुक्त ने बताया कि शहर को साफ-स्वच्छ एवं सुन्दर रखने की दिशा में सी एण्ड डी, कम्पोस्ट प्लांट, एम.आर.एफ. प्लांट, होम कम्पोस्ट प्लांट, की भूमिका बहुत महात्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सभी प्लांटों के कारण शहर में अब कहीं किसी भी प्रकार का कचरा दिखाई नहीं देता। कचरे को सही तरीके से सेग्रीगेशन कराकर प्लांटों में उसका खाद बनाने के उपयोग में लाए जा रहे हैं इससे लोगों की इंकम भी हो रही है और घर से लेकर शहर के कोने कोने में स्वच्छता की झलक दिखाई देने लगी है। उन्होंने शहर के सभी सम्मानीय नागरिकों से भी निगम प्रशासन के द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग प्रदान करते हुए प्लांटों के बेहतर रखरखाव एवं संचालन के लिए घरों के कचरे को अलग अलग डस्टबिन में रखकर निगम के कचरा गाड़ी को देने आग्रह किया है। निरीक्षण के समय सहायक आयुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सहायक यंत्री राजेश गोस्वामी, संभागीय अधिकारी सतेन्द्र चक्रवर्ती, उपयंत्री संजय सिंह, प्र. मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे। 

होटल को हॉस्पिटल बनाकर फ़र्जीवाड़ा करने के मामले में होटल मैनेजर गिरफ़्तार

जबलपुर, पिछल दिनों जबलपुर पुलिस ने जिस आयुष्मान कार्ड का फर्जीवाड़ा उजागर करते हुए हॉस्पिटल संचालिका दुहिता पाठक और डॉ. अश्वनी कुमार पाठक को गिरफ़्तार किया था, उसी मामले में आज होटल मैनेजर की गिरफ़्तारी की है। वेगा होटल का अकाउंट और मैनेजमेंट देखने वाले कमलेश्वर मेहतो, उम्र 48 जो स्टार सिटी का निवासी है। उसे लॉर्डगंज थाना पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

विदित हो कि 26 अगस्त को सेन्ट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल के बाजू में स्थित वेग होटल में आयुष्मान कार्ड धारकों के भर्ती होने की जानकारे पुलिस को मिली थी। जहाँ उसी शाम दबिश देने पर होटल के पहले, दूसरे और तीसरे फ्लोर के कमरों में मरीज भर्ती मिले थे। जो आयुष्मान कार्डधारी पाए गए। डॉक्टर्स की टीम ने जांच में पाया कि किसी को गंभीर बीमारी नहीं है। अस्पताल की फाईल में लिखे डायग्नोसिस और मरीजों के द्वारा बताये गये लक्ष्ण अलग-अलग पाए गए, साथ ही उन्हें दिया जाने वाला लिखित उपचार फाइल में अलग है। जो पहली दृष्टि में ही जाली मालूम पड़ा। होटल का उपयोग अवैधानिक रूप से हास्पिटल के रूप में किया जा रहा था । जिसका कोई भी पंजीयन म.प्र. रूजोपचार्य गृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 एवं नियम 1997 के अंतर्गत नहीं कराया गया था, साथ ही उक्त स्थान पर बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के नियमों का पालन भी नहीं किया गया था। यहाँ तक कि जिन विशेषज्ञों के नाम के बोर्ड यहाँ लगे थे वे सभी वहाँ अपनी सेवा देना समाप्त कर चुके थे। साथ ही मरीजों की फाईलों में उन्हें देखने वाले जिन चिकित्सकों का नाम लिखा है, उन्होंने उन्हें कभी देखा ही नहीं। इस तरह से जांच प्रतिवेदन के अवलोकन पर डाक्टर अश्वनी कुमार पाठक और दुहिता पाठक के विरूद्ध् धारा 419, 420, 467, 468, 471, 474, 34 भादवि एवं धारा 8, 8ए, 9, 10 मध्य प्रदेश उपचारगृह तथा रुजोपचार संबंधी स्थापनाये (रजिस्ट्रीकर तथा अनुज्ञापन ) अधिनियम 1973 एवं नियम 1997  संशोधन अधिनियम 2008 के  अपराध पंजीबद्ध करते हुये सैंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल के डॉ. अश्विनी कुमार पाठक उम्र 58 वर्ष और हॉस्पिटल की संचालिका दुहिता पाठक पति डॉ. अश्वनी कुमार पाठक उम्र 48 वर्ष  निवासी 1572 राईट टाउन को हिरासत में ले लिया गया। आज इसी कड़ी में वेगा होटल के अकाउंट और मैनेजमेंट का काम देखने वाले कमलेश्वर मेहतो को भी गिरफ़्तार किया गया है।

किसानों के गोदाम से अनाज और मोटर साईकिल चोरी करने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में

सिहोरा, पिछले चार हफ़्ते में चार अलग-अलग जगह चोरी करने वाले गिरोह को आख़िरकार सिहोरा पुलिस ने दबोच लिया। 6 लोगों वाले इन चोरों के गिरोह ने खुडावल, आलसूर सिमरिया, भीखाखेडा और जुनवानी में योजनाबद्ध ढंग से चोरी को अंजाम दिया। इन चोरों ने किसानों के गोदामों का ताला तोड़कर अनाज की चोरी की। जिसकी रिपोर्ट स्थानीय किसानों ने सिहोरा, खितौला और मझगवां थाने में की। लगातार हो रही चोरियों से पुलिस हरकत में आ गई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिध्दार्थ बहुगुणा व्दारा घटना को गंभीरता लेते हुए आरोपी की पतासाती करते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिहं बघेल, एवं एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. कार्यालय सिहोंरा थाना सिहोरा, खितौला, मझगवां के अधिकारी कर्मचारियों की टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम के व्दारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं आस-पास पूछताछ करने पर घटना मे प्रयुक्त लोडिंग वाहन की जानकारी प्राप्त करते हुये संदेही लोडिंग वाहन चालक सत्यम बर्मन को अभिरक्षा मे लेते हुये घटना एवं साथियों के संबंध में पूछताछ कर तलाश पतासाजी कर दबिश देते हुये प्रद्मुन बर्मन उर्फ रोहित बर्मन , राहुल भूमिया , मिन्टू पटैल उर्फ सुरेश पटैल , धनराज बर्मन उर्फ अकिंत बर्मन एवं मुख्य आदतन अपराधी भूरा उर्फ संजय पटैल को अभिरक्षा मे लिया गया।

सभी से सघन पूछताछ करने पर पाया गया कि उपरोक्त दिनांक को चोरी कर अनाज का कुछ हिस्सा बटवारा कर अपने पास रखना, शेष अनाज को जबलपुर मंडी मे बेचना एवं बेचने से प्राप्त रुपये को आपस मे बाटंना स्वीकर किया आरोपीगणों की निशा देही पर 45 बोरी मूंग, 1 लाख 42 हजार रूपये नगद तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल, मोबाईल फोन एवं लोडिग वाहन (छोटा हाथी ) जप्त किया गया है।
पूछताछ पर आरोपी धनराज बर्मन उर्फ अंकित बर्मन व्दारा अन्य दो साथी के साथ दिनांक 24/08/22 को थाना सिहोरा अंतर्गत ग्राम बघेली से मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकर किया गया । धनराज बर्मन की निशादेही पर चुराई हुई मोटर साईकिल जप्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपी:-

  1. प्रद्मुन बर्मन उर्फ रोहित बर्मन पिता टिल्लू बर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी लटूआ थाना सिहोरा
  2. राहुल भूमिया पिता बिहारी भूमिया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लटूआ थाना सिहोरा
  3. मिन्टू पटैल उर्फ सुरेश पटैल पिता सोने लाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लटूआ थाना सिहोरा
  4. धनराज बर्मन उर्फ अकिंत बर्मन पिता गणेश प्रसाद बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम घाट सिमरिया थाना खितौला
  5. सत्यम बर्मन पिता निरजन बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी घाट सिमरिया थाना खितौला
  6. संजय पटैल उर्फ भूरा पिता लखन पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी लटूआ थाना सिहोरा

पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे, थाना प्रभारी खितौला श्रीमति जे.मसराम, थाना प्रभारी मझगवां श्री लोकमन प्रसाद अहिवार, , उप निरीक्षक रविन्द्र कनौज ,आरक्षक. नीरज चौरसिया एसडीओपी कार्यालय सिहोरा, (सायबर सेल), आरक्षक राजेश पटैल, .हेमन्त पटैल थाना सिहोरा, आरक्षक जितेन्द्र राय , . अमित रैकवार, संदीप व्दिवेदी थाना खितौला, सउनि भैया लाल वर्मा ,आरक्षक .देवराज कौरव, हरि नारायण थाना मझगवां की सराहनीय भूमिका रही ।

शनिवार अवकाश के दिन खुले रहेगें नगर निगम के सभी कैश काउंटर

जबलपुर, करदाताओं की सुविधा के लिए शनिवार को अवकाश के दिन भी नगर निगम कैश काउंटर खुले रहेंगे। नागरिकों को संपत्तिकर और जल शुल्क जमा करने में सुविधा हो और छूट का लाभ मिले इसके मद्देनजर यह निर्णय निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने लिए हैं। उन्होंने उपायुक्त पी.एन. सनखेरे को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं। उपायुक्त सनखेरे ने बताया कि सभी करदाताओं को सम्पत्ति कर में अभी 6.25 प्रतिशत की छूट एवं सीनियर सिटीजन्स को जलशुल्क में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। छूट का लाभ नागरिकों को मिल सके इसलिए नगर निगम के सभी संभागीय कार्यालयों एवं मुख्यालय के कैश काउंटर अवकाश के दिन भी खुले रहेगें। अधिक से अधिक करदाता टैक्स जमा कर सकें और छूट का लाभ उठा सकें इसलिए फोन और मैसेज के ज़रिए उन्हें कैश काउंटर खुले होने की जानकारी भेजी जा रही है। साथ ही इसके संबंध में मैदानी अमले को निर्देश दिये गए हैं कि वे जितने भी करदाताओं को जानते हैं उनसे सम्पर्क कर टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित करें। उपायुक्त ने बताया कि बहुत से करदाता समय के अभाव के चलते कैश काउंटर्स तक नहीं पहुॅंच पाते। ऐसे में उनकी सहूलियत को ध्यान में रखकर समय-समय पर अवकाश के दिन काउंटर खोला जाता है। नगर निगम के आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने सभी करदाताओं, शासकीय विभागों और संस्थाओं के प्रमुखों से भी अपील की है कि शनिवार अवकाश के दिन निगम प्रशासन द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठाकर समस्त बकाया करों की राशि का भुगतान करें।

कलेक्टर, एस पी, निगयमायुक्त और ज़िला पंचायत सीईओ ने तिरंगा रैली में लिया हिस्सा

बुलट पर हेलमेट लगाकर बैठे जबलपुर कलेक्टर और एस पी, तिरंगे के साथ ज़िला पंचायत सीईओ और निगमायुक्त, तिरंगा हाथ में लिए स्कूली बच्चों की शृंखला

जबलपुर, आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम ’हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रति जन-जागरूकता जगाने और लोगों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से कल 13 अगस्त की शाम 6 बजे शहर के प्रशासनिक अधिकारियों ने तिरंगा रैली में हिस्सा लिया। कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम के मार्गदर्शन में सेंट्रल अकैडमी सीबीएसई स्कूल विजय नगर द्वारा निकाली गई बाइक रैली का नेतृत्व कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा और निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ जी ने किया। जिसमें ज़िला पंचायत सीईओ सलोनी सिडाना के साथ-साथ ज़िले के अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक भी शामिल हुए। इस रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं ने विशाल तिरंगा हाथों में लेकर एक लंबी शृंखला के साथ पदयात्रा की। तिरंगा यात्रा के दौरान छात्र-छात्राएँ उत्साहित नज़र आए। यही उत्साह राहगीरों में भी नजर आया, जहाँ-जहाँ से ये यात्रा गुज़रती वहाँ राहगीर रुककर इसे देखते और देशभक्ति के भाव से भर आते। वे स्कूली बच्चों द्वारा लगाए जा रहे देशभक्ति नारों के साथ अपनी-अपनी आवाज़ भी मिलाते। तिरंगा यात्रा में शामिल होते समय जबलपुर कलेक्टर और एस पी बुलट पर हेलमेट के लगाकर बैठे। इससे नागरिकों में यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश भी प्रसारित हुआ।

20 साल से प्याले के लिए हिन्दू घर पर दस्तक देती है मकबूल बाबा और दादा दरबार की ताजिया

गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल बन गया है दो दशक पुराना ये दस्तूर

जबलपुर, हाल ही में पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद (सल्ल.) के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत के स्मृति पर्व मुहर्रम का समापन हुआ। संस्कारधानी जबलपुर में मुहर्रम का पर्व हजरत इमाम आली मुकाम के उर्स के रूप मे अक़ीदत के साथ मनाया जाता हैं। मुस्लिम धर्मावलंबियो के साथ हिंदू धर्मावलंबी भी श्रद्धा और अक़ीदत के साथ मुहर्रम मनाते हैं। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से ताजिये मदन महल स्थित दरगाह शरीफ़ सलामी देने भी आते हैं। इन सवारियों में से दादा दरबार और डॉ.मकबूल की खिदमत वाले दरबार की ताजिया भी हैं। ये दरबार मुजावर मोहल्ला में लगता है। इस दरबार के साथ-साथ दादा दरबार की सवारी जब मदन महल में सलामी देने जाती है। तब ये दोनों सवारियां दरगाह रोड, पीरछाया ड्यूप्लेक्स स्थित शैलेष सक्सेना के घर पर प्याले के लिए दस्तक देती है। इस दौरान आई हुई सवारी को इस हिन्दू घर से पानी की पेशकश की जाती है, साथ ही सवारी के साथ जुलूस में शामिल लोगों को भी पानी पिलाकर सवाब हासिल किया जाता है। इसके बाद सवारी के द्वारा इस घर और इस घर में रहने वाले लोगों को अपने आसरे में लेकर तमाम बुराईयों से बचाने के लिए अपनी रहमत में रखती है। शैलेष सक्सेना ने इस बारे में बताया कि वे पिछले 20 वर्ष से डॉ. मकबूल और दादा दरबार की सवारी को अपने घर आमंत्रित करते हैं और उनको प्याला देने के बाद ससम्मान विदायी भी देते हैं। पिछले दो दशक से चला आ रहा ये दस्तूर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल प्रतीक बन गया है।

मुहर्रम में ताजिया का महत्त्व – देखा जाए तो मुहर्रम का प्रमुख आकर्षण ताजिया है। हजरत इमाम हुसैन के रोज ए मुबारक की झांकी के रूप में ताजिये बनाये जाते हैं। मुस्लिम बहुल क्षेत्र मंडी मदार टेकरी निवासी बाबा हलीम शाह मरहूम के फर्जन्द बाबा कलीम शाह व शमीम शाह खानदानी ताजियादार है। शाह घराने में पीढ़ियों से ताजियादारी का काम हो रहा है। और उनके बनाये ताजिये जबलपुर के अतिरिक्त समीपवर्ती जिलों मे भी ले जाये जाते है। संस्कारधानी में मुहर्रम का एक और प्रमुख आकर्षण कलात्मक सवारियाँ हैं। सवारियों की परम्परा दो सौ से ढाई सौ साल पुरानी बताई जाती है। वर्षों पहले सदर मे कलात्मक सवारियों का निर्माण शुरू किया गया था। जो अब पूरे शहर मे फैल गया है। गढ़ा के पुराने मुजावर परंपरागत फूल मखाने की सवारियां बनाते है। संस्कारधानी का मुहर्रम पूरे देश मे कौमी एकता तथा सम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल के रूप मे मशहूर है।

दोनों समय के भोजन के साथ मरीजों को अब मिलेगा नाश्ता भी

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में प्रबंधन ने शुरू की नई व्यवस्था

जबलपुर, चिकित्सा व्यवस्था और मरीज़ों की देखभार को और बेहतर करने के लिए न सिर्फ सरकार बल्कि शासकीय अस्पताल प्रबंधन भी अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में, नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में प्रबंधन द्वारा सभी भर्ती मरीजों को दोनों समय के भोजन, दूध व केला के साथ अब बुधवार से सुबह का नाश्ता तथा शाम को चाय वितरित करने की नई व्यवस्था प्रारम्भ की गयी है। इसकी शुरूआत आज वार्ड क्रमांक -17 से प्रभारी अधिष्ठाता डॉ आशीष सेठी, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य एवं अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा, विभागाध्यक्ष मेडिसन डॉ ऋतु गुप्ता, डॉ ऋचा शर्मा, डॉ नेल्सन एवं नर्सिंग ऑफिसर की उपस्थिति में मरीजों को पोहा वितरित करके की गई। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अरविन्द शर्मा के अनुसार इस व्यवस्था के तहत मरीजों को नाश्ते में पोहा, दलिया, उपमा आदि उपलब्ध कराया जायेगा। यह व्यवस्था भर्ती मरीजों को दोनों समय का भोजन उपलब्ध कराने के लिये शासन द्वारा तय की गई दरों से कम दर पर हुये टेंडर के फलस्वरूप बची राशि से की जा रही है।

काशी, गंगा और रविंद्र दिलाएंगे हाँ मैं गांधी का संकल्प

जबलपुर, महात्मा गांधी देश और दुनिया की हर समस्या का समाधान हैं, लेकिन उसके लिए गांधी को पढ़ना, जानना और समझना ज़रूरी है। इस उद्देश्य के साथ ही शहर के वरिष्ठ पत्रकार काशीनाथ, गंगा चरण मिश्र और रविंद्र दुबे 21 अगस्त को जबलपुर में गांधी पैदल मार्च का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप भी गाँधी के लिए, 100 कदम पैदल चलिए ताकि युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी के विचारों से जोड़ा जा सके। इसके लिए वे युवाओं को हाँ मैं गांधी का संकल्प भी दिलवाएंगे। गाँधी पैदल मार्च 21 अगस्त को प्रातः 8 बजे टाउन हॉल स्थित गाँधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ शुरु होगा। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए तिलवारा स्थित त्रिपुरी स्मारक पर सम्पन्न होगा|

ये रहेगा रूट – 15 किलोमीटर का यह मार्च टाउन हॉल, अंधेरदेव, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, घमंडी चौक, लार्डगंज, सुपर मार्केट, मालवीय चौक, तीन पट्टी चौक, ब्लूम चौक, शास्त्री ब्रिज, आदि शंकराचार्य  चौक (छोटी लाइन), महानद्दा, दशमेश द्वार, एल आई सी, बेदी नगर, सूपाताल, त्रिपुरी चौक, मेडिकल तिराहा (नेता जी सुभाषचंद बोस प्रतिमा), बाजना मठ, शाह नाला, लिटिल वर्ल्ड स्कूल से होता हुआ गाँधी स्मारक तिलवारा पहुंचेगा|

पैदल मार्च में शामिल होने की अपील – हाँ मैं गांधी के संकल्प को लेते हुए इस मार्च में जबलपुर के विभिन्न संगठनों के युवा और गाँधी विचार से सहमत समाजसेवी शामिल होंगे| समापन स्थल पर समाजवादी चिंतक, विचारक साथी रघु ठाकुर का “गाँधी आज क्यों ज़रूरी” विषय पर व्याख्यान होगा| गाँधी स्मारक पर ही गाँधी भंडारा का आयोजन भी किया गया है। आयोजकों ने हाँ मैं गांधी के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए युवाओं और नागरिकों से इस पैदल मार्च में शामिल होने की अपील की है।

21 अगस्त के लिए हाँ मैं गांधी पैदल मार्च का रूट मैप

60 लीटर कच्ची शराब और मोटर सायकल के साथ शराब तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, कल शाम मुखबिर से मिली सूचना पर बरगी ठान पुलिस ने एक व्यक्ति को काले रंग की मोटर सायकल में 2 केनों के साथ ग्राम मरहापाठा में धर-दबोचा। आरोपी काले रंग की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनपी 6949 में 2 नीले रंग की केन बांधे बरगी की तरफ जा रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम दस्सू चौधरी उम्र 48 वर्ष निवासी कालादेही बताया। उसके पास से मोटर सायकल में रस्सी से बंधीे दोनों केनों में 60 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। वो मरहापाठा से शराब लेकर कालादेही बेचने जा रहा था उस दौरान पुलिस ने उसे घेराबन्दी कर पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ़ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। बरगी थाना प्रभारी रितेश पाण्डेय के मुताबिक आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक आर.के.पाण्डे, आरक्षक विशाल की सराहनीय भूमिका रही। विदित हो कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उन पर कड़ी कार्यवाही का आदेश दिया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल और नगर पुलिस अधीक्षक बरगी प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में थाना बरगी की टीम द्वारा तस्करों के खिलाफ़ ज़ोरदार कार्यवाही की जा रही है।

तिरंगा फहराने के लिए हर घर निमंत्रण दें, कहें-मैं फहरा रहा हूं आप भी फहराइए: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, देश में आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी शहर और कस्बों के वार्डों में एक भी घर ऐसा नहीं होना चाहिए, जहां तिरंगा न फहराया जाए। इसके लिए जनजागरण अभियान चलाएं। प्रत्येक घर निमंत्रण देकर कहें कि मैं तिरंगा फहरा रहा हूं, आप भी फहराइए। राजनीतिक दल, धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संगठन, व्यापारी सहित सभी वर्गों के साथ बैठक करें। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को देर शाम नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कही। वीडियो कांफ्रेंसिंग में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष वशिष्ठ, डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह, आशीष दीक्षित आदि अधिकारी उपस्थित थे।