29.2 C
Delhi
शनिवार, अगस्त 30, 2025
होम ब्लॉग पेज 25

महिला का वेश बना कर सुने घर का ताला तोड़, सोने चांदी सहित नगदी की चोरी

0

जबलपुर – अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो कोई ना कोई सुराग छोड़ ही देता है, ऐसा ही मामला सामने आया जब गत 22 अगस्त को मदन महल थाना अंतर्गत सुदामा नगर में मुकेश उपाध्याय के घर हुई चोरी में पुलिस पड़ताल कर रही थी जब टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, फुटेज में चोरी करने वाला आरोपी महिला के कपडे पहने हुये था, जिस कारण किसी किन्नर या महिला पर संदेह हो रहा था, बारीकी से देखने पर एक सीसीटीव्ही फुटेज मे आटो से एक काले रंग के कपडे मे आता हुआ एवं घर मे घुसते हुये एक व्यक्ति दिखा , सीसीटीव्ही फुटेज खंगालते हुये आटो की पहचान की गई एवं आटो वाले की जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि एक आटो वाला आता जाता है एवं जुआ भी खेलता है। आटो वाले के चलने के तरीके से आटो वाले की पहचान की गयी एवं घटना स्थल पर मिली हथौडी की पहचान करायी गयी तो बताया गया कि इस प्रकार की हथौडी खेमसिंह मरावी रखता है। खेमसिंह मरावी की तलाश की गयी जो घर से गायब मिला। पतासाजी करते हुये संदेही आटो चालक खेम सिंह मरावी उर्फ संजय ठाकुर उम्र 34 वर्ष निवासी रैगवॉ शहपुरा डिण्डोरी हाल निवासी कैलाश आटा चक्की के पास मदनमहल को डिण्डेारी से पकडकर लाया गया एवं सघन पूछताछ की जिसने चोरी करना स्वींकार करते हुये बताया कि 3 वर्ष मुकेश उपाध्याय ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिये उसने चोरी की थी। आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये नगदी रूपयो में से नगद 2260 रूपये सहित 1 लाख 25 हजार रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं घटना में प्रयुक्त औजार जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है।


पतासाजी करते हुये नकबजनी के आरोपी को गिरफ्तार कर चुराये हुये जेवर जप्त करने में थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक के.पी. झारिया, प्रधान आरक्षक सतीष तिवारी, आरक्षक हेमराज, सतीष झारिया, सुभाष की सराहनीय भूमिका रही।

जबलपुर:गरीबों के राशन पर घोटाला,4 महीने बाद दर्ज़ हुई FIR, फिर भी विक्रेता को हटाया तक नहीं

0

मझौली तहसील के तलाड़ एवं नांदघाट सोसायटी का मामला

  1. मझौली में गरीबों के PDS राशन से घोटाला
  2. विभाग कर रहा लीपापोती, जबलपुर की तलाड़ और नांदघाट राशन सोसाइटी का मामला
  • 7.5 लाख़ रूपये की कीमत का PDS राशन कालाबाजारी में चला गया ,जिम्मेदार महीनों से चुप्पी साधे

क्या नए भ्रष्टाचार को निमंत्रण दे रहे अधिकारी?

पहले भी सेल्समैन राधे यादव राशन घोटाले में जा चुका है जेल,और किसानों की धान गेहूं के साथ मूंग खरीदी में भी कर चुका है घोटाले फिर भी जांच कागजों में SDM सिहोरा के पास अटकी।

SDM सिहोरा आशीष पांडे भी बात करने से बचते नज़र आएं, मूंग खरीदी घोटाला और राशन घोटाला उन्हीं के कार्यकाल में हुआ फिर भी कारवाई और जांच का कोई अता पता नहीं…

Bhopal Desk 

शिवराज मामा भेजते गरीबों को राशन लेकिन कौन खाता उनका हक़ ??

राजधानी भोपाल से सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीबों के लिए नई नई योजना जनकल्याण के लिए बड़े बड़े दावे करते है,
लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त इससे उलट है
क्योंकि भ्रष्टचार मध्यप्रदेश की नस नस में समाया हुआ इसकी एक बानगी हम आपको दिखा रहे है
ताज़ा मामला जबलपुर ज़िले की मझौली तहसील का है यहां पर गरीबों को मिलने वाले राशन में भारी भ्रष्टचार हुआ है, ख़ास बात यह है कि राशन दुकान संचालक को पूर्व में हटाने का आदेश उपायुक्त कार्यालय से दिया गया था लेकिन अधिकारियों ने इस आदेश को ठेंगा दिखाते हुए किसी भी प्रकार की कोई कारवाई
नहीं की । नतीज़ा यह है कि भ्रष्ट दुकानदार गरीबों के राशन पर डांका डालकर सरकारी राशन की कालाबाजारी कर चुका है लेकिन विभाग के आला अफसरों के पास शिकायत जानें पर भी भ्रष्ट सेल्समैन को बचाने के प्रयास में जुट गए है। जबकि शिवराज सरकार से पैसे इस बात के लेते है कि हम ऐसे घोटालेबाजों के खिलाफ़ कारवाई करेगें, यहां तो जांच ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगी नज़र आती है।

जहां आज भी गरीब और असहाय लोगों के लिए सरकार की योजना मिलनी कितनी कठिन है इसका आंकलन आप इस खबर से लगा सकते है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पूरा मामला जबलपुर ज़िले की मझौली तहसील में आने वाली शासकीय उचित मूल्य दुकान तलाड और नांदघाट का है, जहां गरीबों के साथ PDS राशन के घोटाले का मामला सामने आया है।
मामले की जानकारी को मझौली तहसीलदार प्रदीप मिश्रा ने कलेक्टर को भी अवगत कराया है। स्थानीय प्रशासन एसडीएम से लेकर ज़िले के कलेक्टर तक और विभाग के आला अफसरों तक बात गई लेकिन सब के सब मौन धारण किए बैठे है ??

CM शिवराज के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे अधिकारी शिवराज सरकार के सख्त आदेश है गरीबों के राशन PDS घोटाला में किसी को नहीं छोड़ना है सीधा जेल भेजना है वस्तु अधिनियम के तहत पुलिस को FIR दर्ज करने की भी खुली छूट CM शिवराज ने दे रखी है।
फिर भी यह भ्रष्टचार पूरे सिस्टम की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है।

कैसे हुआ PDS राशन घोटाला ??
1) कोरोना काल में दो प्रकार का राशन आया केंद्र का फ़्री राशन,तो राज्य का 1रूपये प्रति किलो
2) गरीब जनता के अनपढ़ और जागरूकता न होने के कारण फ़्री वाला राशन तो कभी कभी दिया गया लेकिन राज्य की शिवराज सरकार के PDS राशन की कालाबजारी कर दी गई

3) गांव के प्रधान ने आम जनता की आवाज़ को उठाकर जब इसकी लिखित शिकायत प्रशासन को दी तब प्रशासन दिखावे मात्र के लिए हरकत में आया।

4) मौके पर खाद्य विभाग की JSO पल्लवी जैन और उनका अमला पहुंचा तो उन्हें स्टॉक कम मिला जिसका आंकलन उन्होंने किया तो करीब 7 लाख 34 हज़ार की राशि का शासन को चूना लगा दिया गया।

5) विभाग ने पाया कि ऑनलाइन स्टॉक से काफ़ी कम मात्रा में है गेहूं, चावल, शक्कर और नमक

6) इस घटना को बीते करीब चार माह से अधिक हो चुका है लेकिन शासन की तरफ़ से न तो कोई FIR दर्ज की गई,और जैसे तैसे मामले की लीपापोती में पूरा विभाग और प्रशासन लगा हुआ है।

7) शासकीय उचित मूल्य तलाड़ दुकान के भ्रष्ट सेल्समैन राधे यादव को प्रबंधक के प्रभार में बीते तीन साल हो गए है,और इनके अधीनस्थ आने वाले ,तलाड,रोंसरा,नांदघाट, हरदुआ बंधा ,मरहटी ,देवरी, और जुझारी उमरिया
राशन दुकानों में भी भ्रष्टचार का सिलसिला जारी है, लेकिन देखने और सुनने वाला कोई नहीं है।

8) सेल्समैन राधे यादव का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले वह गरीबों के राशन कालाबाजारी में लिप्त पाएं जाने के कारण जेल जा चुका है।

9)किसानों की मूंग खरीदी में घोटाला,
किसानों की खरीदी सोसायटी में धान और गेंहू में कमीशनखोरी से लेकर कई मामले उजागर हो चुके है, फिर भी इतने बड़े पैमाने में किए गए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम प्रशासन क्यों कर रहा है???.. इस पर बड़ी कारवाई कब होगी???
यह अपने आप में बड़ा सवाल है??

10) भ्रष्ट सेल्समैन राधे यादव की नियुक्ति भी फर्जी है जिसका केस कार्यालय उपायुक्त सहकारिता जबलपुर में चल रहा है, जिसके पुख्ता सबूत भी मीडिया के हाथों लगे है।

राधेलाल यादव पिता श्री सूरज प्रसाद यादव को सेवा से पृथक करने बावत् सन्दर्भ:- कार्यालय द्वारा पूर्व प्रेषित पत्र क्र 611 दिनांक 14.03.14 व क्र/400 दिनांक 18.02.14 एवं क्र/2435 दि. 29.09.15 व क्र/2770 दि. 20.11.15 में आदेश आने के बावजूद आखिर किसकी शह में पूरी नियमों को ताक में रखकर भ्रष्ट सेल्समैन राधे यादव को विभाग में कार्यरत रहने की परमिशन कैसे मिल गई यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है।
मध्यप्रदेश में कोई कितना भी बड़ा भ्रष्टाचारी क्यों न हों उसको मिलकर सिस्टम में बैठे दूसरे भ्रष्टाचारी बचा रहे है।

सहकारिता के अधिकारी भी बचा रहे भ्रष्टाचारी को सबको देता है मोटी रकम

नाम न छापने की शर्त में सूत्रों ने बताया कि सहकारिता विभाग के ही कुछ आधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचारी राधे यादव को बचाने में लगे है इसमें सहकारिता सीईओ योगेश दुबे की भूमिका भी प्रमुख है, वे मानते है कि जब तक हम है तो ऐसे कई भ्रष्टचार हो भी जाएंगे तो भी कोई बाल बांका नहीं कर पाएगा, क्या कलेक्टर जबलपुर की नाक के नीचे इतना बड़ा खेल हो रहा है,और कलेक्टर इलैया राजा टी और प्रदेश के उच्च अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देंगे यह तो आगे की ठोस कार्रवाई से ही पता चलेगा ।

7.5 लाख रुपये कीमत का गरीबों का राशन डकार गए अधिकारी-कर्मचारी,कार्यवाही शून्य

जबलपुर जिला घोटालों का कब्रगाह बनता जा रहा है,यहां परिवहन विभाग का सहायक परिवहन अधिकारी अरबों का आसामी निकलता है तो वहीं अन्य विभाग भी इसमें पीछे नहीं है।जिले के मझौली जनपद के तलाड़ एवं नांदघाट सोसायटी अंतर्गत 7.5 लाख कीमत का गरीबों का राशन समिति प्रबंधक द्वारा हजम करने का मामला सामने आया है।ताज्जुब की बात है कि अब तक न तो सहकारिता विभाग और न ही जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकरण में कोई कार्यवाही की गई है केवल कागजी खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

एक दुकान में 4 माह तो दूसरी राशन दुकान में 6 माह का राशन डकार गया विक्रेता

जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने गरीबों को चार माह का राशन निःशुल्क दिया गया वहीं राज्य सरकार ने भी गरीबों के लिए राशन उपलब्ध कराया।जनपद मझौली के तलाड और नांदघाट सोसायटी के सेल्समैन द्वारा केंद्र सरकार का मुफ्त राशन गरीबों को दिया गया लेकिन राज्य सरकार के राशन को बेंच दिया गया। तलाङ से सटी नांदघाट राशन दुकान में भी 6 माह के राशन में कालाबाजारी

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर जांच हुई तो तकरीबन 7.5 लाख की अनियमितता पाई गई।तहसीलदार मझौली ने जांच प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को सौंपकर आगामी कार्यवाही करने का प्रस्ताव दिया।लेकिन इस पूरे प्रकरण में सहकारिता विभाग,खाद्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

कालाबाजारी में 1 माह जेल काट चुका है सेल्समैन

सूत्रों ने बताया कि तलाड़ सोसायटी के सेल्समैन राधेलाल यादव पूर्व में कालाबाजारी के आरोप में 1 माह जेल में बिता चुका है बावजूद इसके विभाग इसे समिति प्रबंधक के पद पर बनाये रखा।समिति प्रबंधक के भ्रष्टाचार में बराबर का भागीदार विभाग बना रहा।

रद्दी की टोकरी में सेवा से पृथक किये जाने का आदेश

उपायुक्त सहकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2016 में समिति प्रबंधक राधेलाल यादव को सेवा से पृथक किये जाने का आदेश दिया था,लेकिन उपायुक्त सहकारिता का यह आदेश रद्दी को टोकरी में फेंक दिया गया।उपायुक्त के आदेश के बाबजूद अब तक वह इसी पद पर रहते हुए लाखों का भ्रष्टाचार कर दिया,विभाग के कुछ अधिकारी भी समिति प्रबन्धक के इस भ्रष्टाचार में शामिल रहे होंगे।यही कारण है कि सेवा से पृथक करने के बजाय उसे कार्यवाही से बचाते रहे।

क्या कहते है जिम्मेदार.

सेवा से पृथक के आदेश 2014,15 और 16 में आए थे, जिनकी जानकारी मुझे अभी लगी है मैंने सहकारिता उपायुक्त महोदय को लिखा है, राधे यादव को सेवा से पृथक किया जाएगा

योगेश दुबे , सीईओ सहकारिता जबलपुर

यह मेरे विभाग का मामला नहीं है हम कोई भी कार्यवाही नहीं कर सकते हैं।

नुजहत बक़ाई
जिला खाद्य अधिकारी

मामला मेरे संज्ञान में नहीं है जानकारी लेकर कार्यवाही की जाएगी।

पी के सिद्धार्थ
उपायुक्त सहकारिता

यह 02 प्रकरण अलग दुकानों के है नांदघाट एवम तलाड से संबंधित है दोनो ही प्रकरण में जांच की जा चुकी है तलाड़ में रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया है क्योंकि मौके पर जांच में वितरण होना पाया गया किंतु स्टॉक की जांच करने पर स्टॉक कम पाया गया जिसका प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जिसका प्रकरण एसडीएम कोर्ट में प्रचलन मै है जिस विक्रेता के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है उसके द्वारा दुकान का संचालन नही किया जा रहा है।
नांदघाट की जांच समिति प्रशासक सहकारिता विस्तार अधिकारी के द्वारा की गई जिसमे विक्रेता को पद से प्रथक कर दिया गया है जिसमे विक्रेता के द्वारा माननीय हाई कोर्ट से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया गया है अतः उक्त दोनों दुकानों की प्राप्त शिकायत अनुसार जांच की जा चुकी है दोनो ही केस में प्रकरण पंजीबद्ध है।

इलैया राजा टी
कलेक्टर जबलपुर

बलात्कार के आरोपी टीआई को हाईकोर्ट से झटका
अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज

1

जबलपुर– महिला आरक्षक के साथ बलात्कार के आरोप में फरार चल रहे टीआई संदीप अचायी की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।
रेप मामले में फरार इनामी थाना प्रभारी संदीप अयाची की अग्रिम जमानत याचिका हाई कोर्ट में खारिज,आपत्तिकर्ता पीड़िता की ओर से अधिवक्ता आलोक तिवारी ने दलील दी कि आवेदक पर गंभीर आरोप हैं एवं वह एक प्रभावशाली व्यक्ति है यदि उसे जमानत मिलती है तो वह विवेचना पर प्रभाव डाल सकता है एवं पीड़िता को भी जान का खतरा है अतः अग्रिम जमानत निरस्त किए जाने योग्य है,
तर्क से सहमत होकर हाईकोर्ट जस्टिस संजय द्विवेदी ने अपराध को गंभीर प्रवृत्ति का मानते हुए अग्रिम जमानत का लाभ देने से इंकार कर दिया। फरार टीआई की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित कर रखा है।
महिला आरक्षक ने कटनी में पदस्थ टीआई संदीप अयाची के खिलाफ 3 अगस्त 2022 को महिला थाना जबलपुर में बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में कहा है कि साल 2018 में जबलपुर के गोरखपुर थाने में पदस्थ थे। उसी थाने में संदीप अचायी टीआई के रूप में पदस्थ थे। इस दौरान दोनों में दोस्ताना बंधन बन गये थे। इसके बाद संदीप अचायी का स्थानांतरण जबलपुर के पनागर थाने हो गया था। उसकी भी डयूटी पनागर थाने में लगाई गयी थी। इस दौरान टीआई उसे एक होटल के कमरें में ले गये और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कृत्य किया।इसके बाद पचपढी,पेंच सहित अन्य स्थानो में ले जाकर शादी का झांसा देकर दैहिक षोषण किया। प्रयागराज ले जाकर उसके साथ औपचारिक रूप से विवाह भी किया था।
अग्रिम जमानत याचिका में कहा गया था कि दोनों के बीच आपसी सहमत्ति से शारीरिक संबंध स्थापित हुए थे। शिकायतकर्ता बालिग थी और सहमत्ति से संबंध बनने के कारण बलात्कार का अपराध नहीं बनता है। अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करते हुए शासन की ओर से कहा गया कि आरोपी टीआई की गिरफ्तारी पर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित है। पूर्व में भी आरोपी ने अपने औहदे की धमकी पीडिता को दी है। एकलपीठ ने सुनवाई के बाद अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया। पीड़िता पुलिसकर्मी की और से आपत्ति अधिवक्ता आलोक तिवारी ने पेश की एवं सरकार की तरफ से उप शासकीय अधिवक्ता आलोक अग्निहोत्री उपस्थित हुए।

पाँच हज़ार के ईनामी सटोरिये फ़रार सतीश सनपाल को दुबई के युवराज के हाथों मिला ‘द राइज़ ऑफ़ इंडस्ट्री का अवॉर्ड’

जबलपुर, पिछले हफ़्ते जिस फरार सटोरिये सतीश सनपाल के लिए ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन (BOI) ने ‘लुकआउट सर्कुलर’ (Lookout circular) जारी किया है, उसे रविवार को दुबई में एमिरेट्स बिजनेस कॉन्क्लेव में द राइज़ ऑफ़ इंडस्ट्री – स्पेशल ओनर का अवॉर्ड दिया गया। हाल ही में उसे इंटरनेशनल रिटेल एंड लाइफस्टाइल आइकॉन 2022 के दुबई एपिसोड में स्टाइलिश आइकॉनिक एंटरप्रेन्योर के रूप में मिड-डे द्वारा भी सम्मानित किया गया।

किसके हाथों मिला अवॉर्ड – कॉन्क्लेव में यह अवॉर्ड उसे अबू धाबी के युवराज मोहम्मद बिन ज़ायेद बिन सुल्तान अल-नाह्यान से दिलवाया गया। मोहम्मद बिन ज़ायेद बिन सुल्तान अल-नाह्यान (Mohamed bin Zayed bin Sultan Al-Nahyan) (अबू धाबी (Abu Dhabi) के युवराज हैं तथा यूएई (UAE) के सैन्य बलों के डेप्युटी सुप्रीम कमांडर (Deputy Supreme Commander) हैं। मोहम्मद बिन ज़ायेद, जिनका पूरा नाम मोहम्मद बिन ज़ायेद बिन सुल्तान बिन ज़ायेद बिन खलीफ़ा बिन शाखबूत बिन थेयाब बिन इस्सा बिन नाह्यान बिन फ़लाह बिन यास है। मोहम्मद बिन ज़ायेद अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (National Oil Company) के सुप्रीम पेट्रोलियम काउंसिल के उपाध्यक्ष हैं, जो अबू धाबी के हाइड्रोकार्बन संसाधनों के लिए उत्तरदायी प्राथमिक शासी निकाय है। 

कौन है सतीश सनपाल – 36 वर्षीय सतीश संपाल आदर्श नगर थाना गोरखपुर, जबलपुर निवासी है। जो पुलिस रिकार्ड में फरार है। सतीश सनपाल दुबई में बैठकर हाईटेक तरीके से ओपन वेब पर एक्सचेंज के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाता है जिसकी तलाश जबलपुर पुलिस को है। जिसके खिलाफ मदनमहल थान में 2, गोरखपुर थाने में 2, लार्डगंज थाने में 2, गढा, कोतवाली और ओमती थाना में एक-एक मामले दर्ज हैं। लेकिन यही सतीश सनपाल दुबई में होटल व्यवसायी होने के साथ-साथ, क्लब और कंस्ट्रक्शन के व्यापार से जुड़ा हुआ है।

ऐसा माना जाता है कि जबलपुर पुलिस के इतिहास में पहली बार जिस फरार आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है वो सतीश सनपाल है। ये लुकआउट सर्कुलर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन पर ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन (BOI) ने जारी किया है। उन्होंने फरार आरोपी सतीश सनपाल पिता रामचंद सनपाल उम्र 36 वर्ष निवासी आदर्श नगर थाना गोरखपुर की पतासाजी और गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग देने वाले या गिरफ्तार करने वाले को 5000/- (पॉच हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा भी की है। सूत्रों के मुताबिक सतीश सनपाल ने जबलपुर में कई जगह प्रॉपर्टी और बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स में बड़े निवेश कर रखे हैं। आज जब राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल्स में फरार सटोरिये सतीश सनपाल को दुबई में मिले अवॉर्ड की जानकारी लगी तो लोगों के बीच सतीश सनपाल के लुक आउट सर्कुलर’ चर्चा तेज़ हो गई।

सफारी कार से ढुल रही थी 600 पाव अवैध शराब

कुंडम पुलिस ने 12 कार्टूनो में रखी 50 हज़ार की शराब सहित सफारी कार की जप्त

Jabalpur-कुण्डम थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि आज 30 अगस्त की शाम विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर सरगवॉ में दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये नम्बर एम पी 20 सी ई 0714 की टाटा सफारी स्ट्रोम कार सरसंवा कुण्डम रोड से आते दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया, पुलिस को देखकर ड्रायवर अपने वाहन को तेजी से भगाने लगा जिसका पीछा कर कुण्डम सरसंवा वायपास मार्ग पर रोका गया चालक गाड़ी का गेट खोलकर भागने की फिराक में था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम पंचमलाल यादव उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम आमाखोह थाना खमरिया का बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये टाटा सफारी की तलाशी लेने पर देशी शराब के 11 कार्टून में 550 पाव देशी एवं 1 कार्टून में 50 पाव अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 50 हजार रूपये रखी मिली । आरोपी पंचम लाल यादव से उक्त शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त टाटा सफारी क्रमांक एमपी 20 सीई 0714 जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहा से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।
आरोपी को अवैध शराब के साथ पकडने में उप निरीक्षक राजेश सैनी, आरक्षक सरोज यादव की सराहनीय भूमिका रही।

मार्क्स जुकरबर्ग ने सपने में भी नही सोच होगा ऐसा दुरुपयोग,व्हाट्सएप्प पर ग्रुप बना खिला रहे सट्टा,जबलपुर के सटोरिए

व्हाट्सएप्प को अधिग्रहित करते समय मार्क्स ज़ुकरबर्ग ने सपने में भी नही सोचा होगा कि एक दिन 21 बिलियन के एप्लिकेशन का उपयोग सटोरिये सट्टा खिलाने के लिए करेंगे,
ऐसा ही मामला जबलपुर के गोरखपुर थाने में सामने आया जंहा 3 सटोरिये व्हाट्सएप्प पर ग्रुप बना कर सट्टा खिलाते हुए पकड़े गए

29 अगस्त की रात गोरखपुर पुलिस ने सूचना मिलने पर महर्षि स्कूल के सामने बनी दुकानों के सामने दबिश दी जंहा 2 व्यक्ति बैठे दिखे जो मोबाइल पर सट्टा पट्टी का हिसाब किताब कर रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम आकाश उर्फ शनी खत्री उम्र 37 वर्ष निवासी द्वारका नगर झामनदास चौक घमापुर जो मोबाईल फोन एवं नगद 7 हजार 900 रूपये रखे मिला, इसी प्रकार दूसरे ने अपना नाम भारत मेघवानी उम्र 31 वर्ष निवासी बदनपुर शक्तिनगर बताया जो मोबाईल एवं नगद 2 हजार 700 रूपये रखे मिला तथा तीसरे ने अपना नाम तरूण दरियानी उम्र 20 वर्ष निवासी जगदम्बा कालोनी विजयनगर बताया जो मोबाईल एवं नगद 1 हजार 820 रूपये रखे मिला।
तीनो के मोबाईल की जांच करने पर तीनों के मोबाईल पर सट्टा पट्टी एवं सट्टे के रूपयों का लेखा जोखा मिला तीनों सटोरियों द्वारा व्हाटसएप के माध्यम से ग्रुप बना कर सट्टा खिलाया जाना पाये जाने पर तीनों से 3 मोबाईल एवं नगद 12 हजार 420 रूपये जप्त करते हुये तीनों सटोरियों कें विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
तीनों सटोरियों केा रंगे पकडने में सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, आरक्षक रत्नेश की सराहनीय भूमिका रहीं।

गिर गया खेत में बना मकान, मलबे के नीचे दबे परिवार के 5 लोग

चरगवां पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाकर बचाई जान

थाना चरगवां के ग्राम बढैयाखेड़ा के टेक सिंह पटेल का मकान बारिश की वजह से रात लगभग 2 बजे उस समय भरभरा कर गिर गया जब वह परिवार के साथ घर में सो रहे था। हादसे में टेक सिंह व उसकी पत्नी भूरी बाई एवं बेटी मोहिनी व काजल सहित छोटा बेटा दुर्गेश मलबे दब गए थे। मकान गिरने के बाद मलबे के नीचे दबे लोगों की चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रह रहे एक परिवार की नींद खुल गई जिन्होने मौके पर पहुंचकर चरगवां पुलिस सहित डायल-100 में कॉल कर सहायता मांगी। सूचना पर पहुचे चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक एवं स्टाफ ने ग्रामीणों की मदद से मलबे को हटाकर बड़ी मशक्कत के बाद टेक सिंह लोधी उम्र 45 वर्ष, पत्नी श्रीमति भूरी बाई उम्र 40 वर्ष, बेटी श्रीमति मोहिनी उम्र 19 वर्ष, कु. काजल उम्र 14 वर्ष एवं बेटा दुर्गेश सिंह उम्र 11 वर्ष को बहार निकाला, एवं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे में अधिक घायल टेक सिंह पटेल एवं काजल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जया गया जहॉ उपचार बाद काजल को डिस्चार्ज कर दिया गया, टेक सिंह उपचार हेतु भर्ती है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा तत्काल मौके पर पहुंच कर मलबे में दबे लोगों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने में थाना प्रभारी चरगवां विनोद पाठक, सहायक उप निरीक्षक संतोष सेन, प्रधान आरक्षक दिनेश मेहरा, आरक्षक सौरभ, सीताराम,अंकित सहित थाना चरगवॉ की टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

चरगवां थाना प्रभारी एवं पुलिस बल पर हमला करने वाले बदमाशों पर लगा एन.एस.ए

चरगवां थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पर हमला करने वाले गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल के विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत जारी किया वारंट

गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल पाटन जेल में हैं निरूद्ध,एन.एस.ए. के वारंट में की गयी गिरफ्तारी

           थाना चरगवां मे आईसर ट्रेक्टर कम्पनी की ब्रांच व्ही के आटो मोबाइल कटंगी वाईपास रोड जबलपुर से चोरी किये गए ट्रैक्टर को दस्तयाब करने पहुची चरगवॉ पुलिस द्वारा जिला कटनी थाना स्लिमनाबाद अंतर्गत पडरभटा में दबिश दी गयी   तो गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल  द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुये पुलिस पार्टी पर हमला कर चोटिल कर दिया जिससे थाना प्रभारी चरगवॉ श्री विनोद पाठक घायल हो गये थे। जिस पर थाना स्लिमनाबाद में धारा 353, 332, 186, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था जिसके तुरंत बाद गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल को अभिरक्षा में लेते हुये थाना चरगवॉ एवं थाना स्लिमनाबाद के दोनों प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तारी की गयी थी।

दोनों आरोपी हैं आदतन अपराधी


थाना प्रभारी चरगवॉ श्री विनोद पाठक ने बताया कि गुलशन पिता नोनेलाल पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी पडरभटा थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी का मूल निवासी एवं दुःसहासी अपराधी है जो वर्ष 2017 से लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलग्न है तथा वर्तमान मे जबलपुर जिला अंतर्गत थाना चरगवां केे ग्राम महुआँवारी में सिकमी मे जमीन लेकर अस्थाई रूप से रह रहा है । जिसकें विरूद्ध हत्या, नकबजनी, चोरी, एवं शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न कर मारपीट करना के अपराध पंजीबद्ध होकर विचराधीन है।
इसी प्रकार महेन्द्र पिता नोनेलाल पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी पडरभटा थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी का रहने वाला है जो अपने भाई गुलशन पटेल के द्वारा चरगवां के ग्राम महुआँवारी मे सिकमी मे ली गयी जमीन में अस्थाई रूप से रह रहा है। जिसकें विरूद्ध चोरी, एवं शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न कर मारपीट करना के अपराध पंजीबद्ध होकर विचराधीन है।
दोनों आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहे थे, जिनकेे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में बदमाश गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी के द्वारा आरोपियों की आपराधिक गतिविधियों केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये जेल में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर बदमाश गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल जो कि पाटन जेल मे चोरी के प्रकरण में निरूद्ध है की जारी एन.एस.ए. के वारटं में आज दिनॉक 30-8-2022 को पाटन जेल में विधिवत गिरफ्तार किया गया है

संस्कृत महाविद्यालय बनेगा महाकौशल अंचल की पहचान – महापौर

जबलपुर, दमोह नाका के समीप संचालित पंडित लोकनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय का निर्माण कार्य महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ और विधायक विनय सक्सेना ने सरस्वती पूजन के साथ फिर से प्रारंभ करा दिया है। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’’ एवं विधायक विनय सक्सेना ने आज संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द कराते हुए महाविद्यालय को आधुनिक एवं भव्य स्वरूप दिए जाने की इच्छा ज़ाहिर की। निरीक्षण करते हुए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’’ एवं विधायक विनय सक्सेना ने बताया कि दमोह नाका के समीप संचालित पंडित लोकनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय जबलपुर की पहचान है अतः इसके गौरव को कायम रखते हुए भवन का नए सिरे से निर्माण कराया जा रहा है पूर्व में प्रारंभ हुए काम कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुए थे अतः इस बार सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’’ ने बताया कि शिक्षा के विस्तार एवं छात्र छात्राओं की सुविधाओं को देखते हुए नगर निगम द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा एवं इस में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि संस्कृत महाविद्यालय महाकौशल अंचल की पहचान बनेगा। इस अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना ने कहा है कि जबलपुर का संस्कृत महाविद्यालय मध्य प्रदेश में श्रेष्ठ संस्थानों में शामिल किया जा कर इसे नंबर एक का महाविद्यालय बनाया जाएगा उन्होंने बताया कि सनातन धर्म की ध्वजा को लहराते हुए यहां के बच्चे पूजा पाठ एवं अन्य विधाओं में पारंगत होकर पूरे देश में अपना नाम रोशन करेंगे। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय में पठन-पाठन के आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ पुस्तकालय आधुनिक कक्षाएं, बैठक कक्ष, प्रसाधन की सुविधा, उद्यान, पार्किंग, पेयजल की व्यवस्था रहेगी।

नगर पंडित सभा ने किया गया महापौर एवं विधायक का सम्मान – पंडित लोकनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय का भवन निर्माण कार्य एक बार फिर से प्रारंभ किए जाने पर नगर पंडित सभा के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’’ और विधायक विनय सक्सेना का सम्मान करते हुए आशीर्वाद दिया। संस्कृत महाविद्यालय के निरीक्षण के बाद महापौर अन्नू और विधायक सक्सेना ने चेरीताल स्कूल और सूजीपुरा शाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां चल रहे भवन निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया और सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ किए जाने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि शिक्षा को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों को सुविधाएं देने के लिए हर स्तर का सहयोग किया जाएगा। निरीक्षण के अवसर पर पार्षद श्रीमती अदिति अतुल बाजपेई,पूर्व एम आई सी सदस्य श्रीराम शुक्ला,पूर्व पार्षद सुशील शुक्ला आदि उपस्थित थे।

अब जबलपुर में कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों के घर पहुचेगी पोषण किट, आदिवासी छात्रावास में बालिकाओं की होगी हीमोग्लोबीन जांच

सितंबर माह में आयोजित होने वाले पोषण माह के क्रियान्वयन हेतु जबलपुर जिला कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में बैठक आयेजित की गई, इस बैठक में पोषण माह में महिलाओं एवं बच्चो के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

बैठक में महिला और स्वास्थ्य, बच्चा और शिक्षा-पोषण भी पढ़ाई के साथ जन जातीय क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों के लिए पारंपरिक भोजन को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। साथ ही पोषण पंचायत के स्वरूप को क्रियाशील करने के निर्देश भी दिये गये। आंगनवाड़ी केन्द्रों में प्रतिदिन पोषण माह आधारित गतिविधियों को आयोजित करने के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग को पूरे माह स्कूलों में आयोजित होने वाली बाल सभाओं में पोषण माह की गतिविधियों का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गये है। बैठक के दौरान आदिवासी विभाग के हॉस्टल अधीक्षकों को कन्या छात्रावास की समस्त बालिकाओं के हिमोग्लोबिन टेस्ट करवाने को कहा गया तथा कम हीमोग्लोबिन पाये जाने पर परामर्श एवं भोजन के मीनू के परीक्षण के भी निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के समस्त आंगनवाड़ी स्कूल छात्रावास के बच्चों को डी वर्मिंग टेबलेट खिलाने को कहा गया है।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने कहा कि पोषण सप्ताह 1 से 30 सितम्बर तक चलेगा और इसमें गैर सरकारी संगठनों को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करायें। इसमें महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने, गर्भवती माताओं की जांच, किशोरी बालिकाओं से पोषण व एनिमिया आदि के संबंध में भी बात करने को कहा। पोषण माह में महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त दीनदयाल अंत्योदय समिति और जन अभियान परिषद, सहयोगिनी मातृ समिति, शौर्या दल, स्वसहायता समूह, स्कूल प्रबंधन, महिला आरोग्य समिति, बाल कल्याण समिति तथा अशासकीय संगठनों से भी सहयोग लेने को कहा गया। पोषण माह में हर परियोजना स्तर व जिला स्तर पर 4-5 ऐसी गतिविधियां करने के निर्देश दिये गये। बैठक में कहा गया कि बच्चे के जन्म के बाद 1000 दिन तक यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि बच्चे का खान-पान कैसा है। इस पर विशेष रूप से ध्यान देने पर कहा गया। इस दौरान स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता पर भी चर्चा की गई। बच्चों के प्रतिमाह वृद्धि दर की रिपोर्ट टेक होम राशन, डिवार्मिंग, समय पर टीकाकरण करने के लिए आंगनबाड़ी की बैठक करने को कहा गया। पोषण माह में पोषण किट की व्यवस्था करने पर जोर देकर कहा कि इस कार्य में सामाजिक संगठनों को जोड़ा जाये और कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों के घर पोषण किट पहुंचाया जाये। सभी ट्राइबल छात्रावासों में हेल्थ चेकअप के साथ हेल्थ कार्ड जारी करने के निर्देश दिये हैं। इस पोषण माह में हर गतिविधियों की थीम सशक्त, सबल नारी, साक्षर बच्चा व स्वस्थ्य भारत है।
बैठक में जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ. सलौनी सिडाना, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री एमएल मेहरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी सहित गैर सामाजिक संगठन के पदाधिकारी तथा छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे।