27.7 C
Delhi
रविवार, सितम्बर 7, 2025
होम ब्लॉग पेज 13

खेलो इंडिया महोत्सव में देश के कोने-कोने से भाग लेने वाले खिलाड़ियों का संस्कारधानी में होगा आत्मीय सम्मानऔर सत्कार

शहर में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया महोत्सव एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की तैयारियों की कलेक्टर सौरभ के. सुमन ने निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ, सी.ई.ओ. जिला पंचायत सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीना, विमलेश सिंह, संयुक्त संचालक आशीष दीक्षित, के साथ आर.टी.ओ. जिला शिक्षा अधिकारी, जेसीटीएसएल के सी.ई.ओ. सचिन विश्वकर्मा के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सिटी बस एसोसिएशन एवं टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारीगण भी शामिल हुए। इस बैठक में कलेक्टर सौरभ के. सुमन ने सभी को अवगत कराया कि जबलपुर संस्कारधानी खेलो इंडिया महोत्सव का मेजबानी कर रहा है। उनकी सभी से ऐसी अपेक्षा है कि जबलपुर की मेजबानी ऐतिहासिक और यादगार बने इसके लिए उन्होंने सभी से आव्हान किया कि खेल महोत्सव में देश के कौने-कौने से (विभिन्न प्रांतों से) खिलाड़ी प्रतिभागी के रूप में भाग लेने संस्कारधानी में आएगें। उनकी मेजबानी भी सदाचार, मृदुभाषी व्यवहार के साथ सत्कार एवं सम्मान हो। उन्होंने यह भी आव्हान किया कि जबलपुर सिटी बस एवं टैक्सी आदि के पदाधिकारी एवं संबंधित लोग खिलाड़ियों के सम्मान में उन्हें पता चल जाए कि यह खिलाड़ी खेलो इंडिया महोत्सव में भाग लेने आया है तो उनसे बस, टैक्सी किराया न लें और सम्मान के साथ उनकी अपेक्षा अनुसार स्थल पर पहुचाए जिससे कि संस्कारधानी के संस्कारित संदेशों का देश-प्रदेश में प्रसार हो।
इस दौरान कलेक्टर ने सभी लोगों से आव्हान किया कि सभी लोग खेलो इंडिया महोत्सव की एतिहासिक सफलता के लिए जीजान से मेहनत करें। इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस पर्व की तैयारियों के साथ-साथ शासकीय विभागों के माध्यम से तैयार हो रही विकास कार्यो की झॉंकियों के संबंध में भी जानकारी ली और सभी विभागीय अधिकारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर सुमन के द्वारा अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर भी अधिकारियों से चर्चा की गयी और सभी को समय सीमा के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाए दुरूस्त करने के निर्देश दिये।  
उपस्थित रहे।

शहर को बहुत जल्द मिलेगी एक और नई स्मार्ट रोड की सौगात


कलेक्टर सौरभ के. सुमन, निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी के द्वारा लगातार कार्य कराये जा रहे हैं। इस विषय में स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. श्निधि सिंह राजपूत ने बताया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जबलपुर शहर के मुख्य गोलबाजार एवं इसको जोड़ने वाली अन्य सड़को का निर्माण लगभग 44 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोड़ का सर्कल एवं अन्य जोड़ने वाली रोड़ की कुल लम्बाई 3 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि इस कंक्रीट रोड़ में मुख्य रूप से अंडर ग्राउंड एलेक्ट्रिफिकेशन, फुटपाथ, स्ट्रॉम् वाटर ड्रेन, बाउंड्री वाल का निर्माण, एलईडी स्ट्रीट लाइट, डेकोरेटिव लाइट, साईनेजेस, सिटिंग एवं प्लांटेशन का कार्य किया जा रहा है। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर वासियो को शीघ्र ही समस्त कार्यो को पूर्ण कर स्मार्ट रोड़ की जल्द ही सौगात मिलेगी।

जबलपुर को नम्बर वन बनाने स्कूली छात्रों को किया जा रहा है जागरूक


नगर निगम द्वारा संचालित स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नचिकेता हायरसेकण्ड्री स्कूल, विजय नगर में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। स्वच्छता की पाठशाला में उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक विनय सक्सेना, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने स्वच्छता के मूलभूत तत्वों से छात्र-छात्राओ को परिचित करवाया गया। वही उन्हें कचरा पृथककिकरण, होम कम्पोस्टिंग जैसी बातो से अवगत करवाया गया। विधायक सक्सेना द्वारा जहाँ छात्र-छात्राओ से संवाद स्थापित कर सिंगल यूज़ प्लास्टिक से किस प्रकार हमारी जीवन शैली का हिस्सा तो जरूर बन गया है पर, यह मानव स्वास्थ्य को लेकर कितना हानिकारक है इसकी जानकारी हमें होना बेहद आवश्यक है तथा हमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक और उसके हानिकारक प्रभावों के प्रति सचेत रहने की अति आवश्यकता है।

उन्होंने बच्चो को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में जबलपुर को किस प्रकार नम्बर वन बनाया जा सकता है, इस विषय पर चर्चा की गई। उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक विनय सक्सेना, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने अतिथियों द्वारा स्वच्छता की शपथ भी छात्र-छात्राओ को दिलवाई गयी। कार्यक्रम में जहाँ बच्चो में बहुत उत्साह दिखाई दिया, वहीं नचिकेता हायर सेकण्ड्री स्कूल के प्रिंसिपल व अध्यापकगणों में ऐसे कार्यक्रमों के प्रति विशेष प्रेरणा स्त्रोत बताया गया।
इसी क्रम में चंद्रशेखर पार्क लमती विजय नगर में विधायक विनय सक्सेना, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल द्वारा पार्क के आस-पास के क्षेत्र की साफ़-सफाई की गई, तत्पश्चात क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक तृप्ति चौधरी, एस आई लीला पाल, आदित्य कंस्ट्रक्शन से गणेश राव, कल्यानु फाउंडेशन से चेतन जैन व उनकी टीम उपस्थित रहे।

मार्च 2023 तक सीवर लाइन का कार्य पूर्ण करें ठेकेदार – निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ

निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ द्वारा जबलपुर शहर में पूर्व में विगत 3 वर्षों में बिछाई गई सीवर लाइन के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़क के मरम्मत कार्य का पुनः परीक्षण कराया गया, परीक्षण में लगभग 9 किलोमीटर 30 मीटर सड़क बारिश के दौरान अथवा अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त होना पाया गया। इसको लेकर निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने सड़क का दोबारा रीस्टोरेशन करने हेतु संबंधित फर्म को निर्देशित किया, जिसपर कार्य कर रही फर्म द्वारा 5 किलोमीटर से अधिक सड़क का रीस्टोरेशन कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जो सड़कें पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी उन पर पूर्ण चौड़ाई में सड़क का नवीनीकरण कार्य भी कराया गया है, शेष कार्य को पूर्ण करने के लिए फर्म को 23 जनवरी तक का लक्ष्य दिया गया है।
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशों के अनुपालन के संदर्भ में कार्यपालन यंत्री जल एवं सीवर प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि जबलपुर शहर में अमृत योजना अंतर्गत किए जा रहे सीवर लाइन बिछाने एवं सीवर लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत के कार्यों में विगत दिनों में काफी तेजी आई है। उन्होंने बताया कि अमृत योजना अंतर्गत फर्म द्वारा वर्तमान तक 210 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया जाकर लगभग 203 किलोमीटर लंबाई में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में प्रत्येक क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने एवं सड़क की मरम्मत का कार्य क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कराया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री श्रीवास्तव ने बताया कि विगत माह में महाकौशल नगर, पुष्पक नगर, साहिब परिषद, प्रगति विहार, शांता माता मंदिर, महात्मा गांधी संस्थान, शिव कॉलोनी, विवेक कॉलोनी, पुनीत कॉलोनी, रजा चौक, कंचनपुर, शोभापुर, न्यू शोभापुर, नर्मदा नगर, जागृति नगर, इत्यादि स्थलों पर रोड़ रिस्टोरेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष स्थलों पर कार्य प्रगतिरत है, जिसे पूर्ण करने के लिए 15 दिवस का समय फर्म को दिया गया है। सीवर लाइन के कार्य में आई इस तेजी का कारण निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ द्वारा प्रति सप्ताह नगर निगम की टीम, कंसलटेंट एवं कार्य कर रही फर्म के प्रतिनिधियों के साथ समन्वयपूवर्क की जा रही लगातार मॉनिटरिंग है और इसी का नतीजा है कि शहर में अमृत योजना अंतर्गत 32 एम.एल.डी. एस.टी.पी. कठौदा, अमखेरा 90 क्वार्टर, धनी की कुटिया, अधारताल, कंचनपुर क्षेत्र में 22 हजार से अधिक घरों से निकलने वाले सीवेज को सीवर लाइन से जोड़ा जा कर मल-जल शोधन संयंत्र में उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा तेवर में 29 एम.एल.डी. मल-जल शोधन का कार्य पूर्ण किया जाकर धनवंतरी नगर, भूकंप कॉलोनी, सागर कॉलोनी, परसवाड़ा इत्यादि क्षेत्रों में घरों को सीवर लाइन से जोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त ललपुर में 34 एम.एल.डी. एस.टी.पी. का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, शेष कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य 31 मार्च रखा गया है। अमृत योजना के अंतर्गत लगभग 57 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने का कार्य एवं 3 सीवेज पंपिंग स्टेशन का कार्य शेष है, जिसके लिए फर्म को उक्त कार्य पूर्ण करने के लिए माह मई 2023 का लक्ष्य दिया गया है। अमृत परियोजना के अंतर्गत शहर के लगभग एक लाख से अधिक घरों को सीवर लाइन से जोड़ा जा कर इनसे निकलने वाले सीवेज का निपटान अमृत योजना अंतर्गत निर्मित मल-जल शोधन संयंत्रों में किया जायेगा।

जबलपुर में स्मार्ट सिटी और सॉंची दुग्ध संघ के सहयोग से 21 करोड़ की लागत से महाकौशल का पहला बन रहा है सी.एन.जी.प्लांट

शहर से लगे पनागर क्षेत्र के परियट परिक्षेत्र में चल रही डेरियों के गोबर और उसके कारण क्षेत्र में दुर्गन्ध के वातावरण से वहॉं के निवासी एवं राहगीरों को जल्द ही छुटकारा मिल सकेगा। गोबर के समुचित सदुपयोग को दृष्टिगत रखते हुए स्मार्ट सिटी जबलपुर एवं सॉंची दुग्ध संघ के अधिकारियों की सहमति उपरांत सॉंची दुग्ध संघ परिसर में महाकौशल का पहला 21 करोड़ रूपये की लागत से नया बायो सी.एन.जी. प्लांट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी  जबलपुर की पहल पर जबलपुर संस्कारधानी को ये बड़ी सौगात मिलने जा रही है।

इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, निधि सिंह राजपूत ने बताया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा जबलपुर दुग्ध संघ (सांची) के साथ मिलकर बायो सी.एन.जी. प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। सी.ई.ओ. राजपूत ने बताया कि यह प्लांट मई 2023 तक पूर्ण होगा जिससे लगभग 150 टन गोबर प्रतिदिन उपयोग में लाया जायेगा एवं 2400 किलो प्रतिदिन की बायो सी.एन.जी. गैस उत्पादित होगी। उन्होंने बताया कि प्लांट तैयार किये जाने हेतु एजेंसी का चयन सांची द्वारा किया जाकर वर्कऑर्डर जारी किया जा चुका है एवं कंपनी द्वारा कार्य भी तेजगति से प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह प्लांट महाकौशल क्षेत्र का पहला बायो सी.एन.जी. प्लांट होगा जिससे निश्चय ही डेयरियों से निकलने वाले गोबर से होने वाले प्रदूषण से मुक्ति की दिशा में सकारात्मक कदम रहेगा तथा इस संयंत्र की स्थापना से मॉं नर्मदा एवं सहायक नदी परियट में मिलने वाले गोबर को जल में मिलने से रोका भी जा सकेगा साथ ही क्षेत्र के पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा, इसके अलावा भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन के अभियानों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्लांट निर्माण के लिए माह सितम्बर 22 में ही कम्पनी के साथ एग्रीमेंट किया गया था कम्पनी द्वारा कार्यो में रूचि लेते हुए ही तेजगति से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही संस्कारधानी के नागरिकों को महाकौशल का पहला और व्यवस्थित बायो सी.एन.जी. गैस प्लांट की सौगात मिलेगी।

कवरेज से लौटते समय मीडियाकर्मी पर अज्ञात लोगों ने किया हमला

आपके मोबाईल या लैपटॉप जिस पर भी ये फोटो आप देख रहे हैं वो एकदम ठीक है, ये फोटो काली ही है। ये काला रंग आपके मोबाईल, लैपटॉप और अखबार के टेक्स्ट का भी है। लेकिन आज ये फोटो काली क्यूँ है? क्यूंकि समाज में घटने में सच्चाई को दिखाने वाले एक मीडियाकर्मी पर हमला हुआ है। उसे पहुंची हुई चोट लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर पहुंची हुई उन कई चोटों में से एक है, जो ये बताती हैं कि इस देश में लोकहित में सुशासन और सुव्यवस्था के लिए मीडिया ने भी कभी आवाज़ उठायी थी।

शहर में तापमान की गिरावट से न सिर्फ लोग वाक़िफ़ हैं बल्कि बढ़ती हुई सर्दी की वजह से रात के समय लोगों ने घर से निकलना भी बंद कर दिया है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो अपना कर्तव्य पूरा करने सड़कों पर देर रात भी निकलते हैं। जिनमें पुलिसकर्मियों के अलावा निगम के सफाईकर्मी, संस्थानों के सुरक्षाकर्मी और विभिन्न मीडिया हाउसेज़ के मीडियाकर्मी भी शामिल हैं।

मंगलवार की रात को इन्साइट इंडिया न्यूज़ के संपादक और प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक समाचार पत्र के उपसंपादक नील कमल तिवारी भी रात को बढ़ती हुई ठंड के हालात को कैमरा पर कैद करने निकले। इस दौरान उन्होंने शहर में जलते हुए अलावों के साथ-साथ साफ-सफाई में जुटे कर्मियों की तस्वीरें लीं और उनसे बातचीत भी की। इसके बाद वो लगभग रात्रि 12:30 बजे रद्दीचौकी से घमापुर की ओर जाने वाली सड़क पकड़कर अपने दुपहिया से घर लौटने लगे। लेकिन इसी बीच सिन्धी कैम्प के पास अचानक एक दुपहिया वाहन में तीन अज्ञात तत्त्व उनके समीप पहुँचे और उन्होंने बेसबॉल के बल्ले से पहले उनके कैमरा पर प्रहार किया जिससे वो क्षतिग्रस्त हो गया।

इससे पहले वो कुछ समझ पाते तभी उनमें से एक ने उन्हें गिराने के उद्देश्य से उनकी चलती बाइक पर लात से प्रहार किया। जिससे नील कमल का वाहन थोड़ा डगमगाया लेकिन उन्होंने उसे संभाल लिया। इसके बाद नील कमल ने उनका थोड़ी दूर पीछा करने की कोशिश की कि तभी एक अन्य दुपहिया वाहन में सवार कुछ अज्ञात तत्त्वों ने उनकी बाइक को कट मारकर गिरा दिया। जिससे नील कमल को चेहरे, घुटने और पंजे में काफी चोट आई।

दुर्घटना की आवाज सुनकर कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को और उन्हें उठाकर घर पहुंचाया। इसके बाद नील कमल ने घटना की जानकारी हनुमानताल थाना में दर्ज करवायी। नील के मुताबिक वे इन हमलावरों को नहीं पहचानते हैं। घटना को लेकर पत्रकारों में भी आक्रोश व्याप्त है। श्रमजीवी पत्रकार परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष विलोक पाठक ने कहा है कि यदि नील कमल तिवारी पर हमला करने वाले अपराधियों को शीघ्र नहीं पकड़ा गया तो परिषद् गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगी।

वो फोटो जिसे मंगलवार देर रात नील कमल ने कैप्चर किया

जबलपुर में देहदान के प्रति जागरूक हो रहे नागरिक

श्रीमती सुभद्रा मेमोरियल वेलफेयर फाउंडेशन की सदस्य एवं न्यू रामनगर अधारताल की निवासी श्रीमती विशाखा अनिल तिवारी जी के द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर देहदान करने के लिए इच्छा पत्र भरकर देहदान करने की सहमति व्यक्त की।

श्रीमती सुभद्रा मेमोरियल वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक हेमंत पटेल के द्वारा बताया गया कि श्रीमती विशाखा तिवारी जी के द्वारा देहदान की इच्छा व्यक्त की गई थी, जिस पर कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम प्रभारी श्री उमाशंकर अवस्थी जी से संपर्क करने पर आज दिनांक 30 दिसंबर 2022 को दोपहर 1:00 बजे देहदान से संबंधित फॉर्म को भरवाया गया तथा अन्य औपचारिकताओं को पूर्ण किया गया।

श्रीमती सुभद्रा मेमोरियल वेलफेयर फाउंडेशन की समस्त टीम के द्वारा श्रीमती विशाखा तिवारी के इस निर्णय की तारीफ की गई है तथा राष्ट्रहित में उनके द्वारा देह दान के रुप में अपने देह को दान करने का संकल्प लेकर देश को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है , इतना बड़ा और महान निर्णय श्रीमती विशाखा तिवारी जी एवं परिवार के द्वारा लेने पर संस्था उनके तथा उनके पूरे परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया ।

शिवराज सिंह चौहान को विजय रुपाणी बनाने की कोशिश मध्यप्रदेश में बीजेपी को भारी पड़ सकती हैं? – अभिमनोज

मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव 2023 हैं और यहा सत्ता विरोधी लहर के बहाने गुजरात फार्मूला लागू करने की सियासी चर्चाएं हैं, लेकिन यदि एमपी में सीएम शिवराज सिंह चौहान को विजय रुपाणी बनाने की कोशिश की गई, तो बीजेपी को भारी पड़ सकती है?  
मजेदार बात यह है कि चर्चाओं में किसी मूल भाजपाई के बजाए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सबसे ऊपर है?
वजह…. बोनसाई पॉलिटिक्स के लिहाज से ज्योतिरादित्य सिंधिया सबसे बेहतर हैं, क्योंकि मूल बीजेपी संगठन पर उनकी पकड़ नहीं है और वे मोदी-शाह के पॉलिटिकल नेटवर्क से बीजेपी में आए हैं, मतलब…. वे सियासी लक्ष्मण रेखा नहीं लांघ सकते हैं?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकल्प के रूप में देखे जा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए समर्थकों ने चर्चाएं भी शुरू कर दी हैं और 2023 में कामयाबी के लिए गुजरात के फॉर्मूले पर काम करने की बात भी कही जा रही है.
हालांकि, शिवराज सिंह चौहान को हटाने के मुद्दे पर बीजेपी मूल के भी कई सीएम पद के दावेदार नेता अभी खुश हो सकते हैं, परन्तु ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम आते ही ये भी शिवराज सिंह चौहान को हटाने पर सहमत नहीं होंगे.
याद रहे, मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान कुछ समय को छोड़ दें तो लंबे समय से मुख्यमंत्री हैं और जिस तरह गुजरात में पीएम मोदी की पकड़ है, वैसी ही पकड़ सीएम शिवराज सिंह चौहान की मध्यप्रदेश में हैं.
उल्लेखनीय है कि यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को भी हटाने की सियासी चर्चाएं थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया?
देखना दिलचस्प होगा कि- क्या बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व शिवराज सिंह चौहान को बदलने की पॉलिटिकल रिस्क लेगा?

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)

अस्वीकरण – लेख में व्यक्त विचार लेखक के स्वयं के हैं। प्राथमिक मीडिया का इससे कोई सरोकार नहीं है।

तीर्थस्थल को पर्यटन स्थल घोषित किये जाने से नाराज़ जैन समुदाय ने विरोध स्वरूप कुंडम में निकाली रैली

कल बुधवार को कुंडम नगर में कुंडम, बघराजी और आसपास क्षेत्र के जैन समाज के बच्चों सहित महिलाओं और वरिष्ठजनों द्वारा एकत्रित होकर रैली निकाली गई। यह रैली 20 जैन तीर्थंकरों की मोक्ष स्थल श्री सम्मेद शिखर जी पारसनाथ पर्वत राज गिरिडिह झारखंड की स्वतंत्र पहचान और पवित्रता के संरक्षण हेतु निकाली गई। इस दौरान जैन समाज ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन मंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार कुंडम प्रदीप कौरव और नायब तहसीलदार नेहा जैन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की कि श्री सम्मेद शिखर जी ‘पारसनाथ पर्वतराज’ को वन्य जीव अभयारण्य, पर्यावरण पर्यटन के लिए इको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत जोनल मास्टर प्लान व पर्यटन मास्टर प्लान, पर्यटन स्थल, धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर किया जाएँ। और ‘पारसनाथ पर्वतराज’ और मधुबन को बिना जैन समाज की सहमति के इको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत घोषित कर पारसनाथ पर्वत को वन्य जीव अभ्यारण्य का एक भाग लिखकर प्राचीन जैन तीर्थ की स्वतंत्र पहचान और पवित्रता नष्ट करने वाली झारखण्ड सरकार की अनुशंसा पर केन्द्रीय वन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना क्र. 2795 (ई) दिनांक 2 अगस्त्त 2019 से बाहर किया जाए। साथ ही श्री सम्मेद शिखर जी ‘पारसनाथ पर्वतराज’ और मधुबन को माँस-मदिरा बिक्री मुक्त पवित्र “जैन तीर्थस्थल” घोषित किया जाए। इसके अलावा ‘पारसनाथ पर्वतराज’ वन्दना मार्ग को अतिक्रमण व अभक्ष्य सामग्री बिक्री मुक्त कर यात्री पंजीकरण, यात्री सामान जांच के लिए स्कैनर सहित पर्वत के आरम्भ में और शीतल नाला पर चेक पोस्ट और पर्वत पर सोलर लाइट्स और शुद्ध जल व्यवस्था जैसी सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाएँ।

विदित हो कि जैन समुदाय अपने तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल बनाने से नाराज़ है, जिसके विरोध में पूरे देश में जैन समुदाय द्वारा रैली एवं जन सभाओं का आयोजन किया गया। जिसे व्यापरी संगठनों का भरपूर समर्थन मिला।

दो भाईयों ने एक किशोर के साथ मिलकर की थी गोहलपुर में युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

गुरुवार की रात गुप्ता कॉलोनी, जागृतिनगर, गोहलपुर में हुई मृतक राहुल रजक की अंधी हत्या को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के संबंध में दो भाईयों और एक 16 वर्षीय किशोर के शामिल होने की बात सामने आई है। हत्या की जांच के दौरान सामने आया कि मृतक राहुल रजक का आकाश रजक से घटना के कुछ देर पहले ही वाद विवाद हुआ था। जिसके बाद आकाश रजक उम्र 22 वर्ष निवासी जागृति नगर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो एक और पुराना विवाद सामने आया। जिसमें पता लगा कि कुछ दिनों पहले शनिवार 11 दिसंबर को आकाश रजक के दोस्त का मृतक राहुल रजक के दोस्त से वाद विवाद हुआ था, जिसकी रिपोर्ट आकाश रजक के दोस्त ने की थी, रिपोर्ट करने की बात को लेकर राहुल रजक ने आकाश रजक को बुलवाया और दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट कराने से नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए मारने दौड़ा तो आकाश रजक भाग कर एक घर मे घुस गया और वहीं से अपने भाई विकास रजक को विवाद होने की जानकारी दी। तो विकास रजक अपने एक 16 वर्षीय दोस्त को लेकर पहुंचा, और जिस घर में भागकर आकाश रजक घुसा था वहाँ से कुल्हाड़ी लेकर राहुल रजक के सिर पर चोट पहुंचायी। इसके बाद विकास रजक और उस 16 वर्षीय किशोर ने ईंट और बेस बॉल के डण्डे से राहुल रजक को मारकर भाग गये। आकाश रजक के भाई विकास रजक उम्र 18 वर्ष और 16 वर्षीय किशोर को तलाश कर गिरफ़्तारी की गई। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर उनसे घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी, बेस बॉल का डण्डा और घटना के वक्त पहने हुये कपड़े जप्त किये गए। तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

विदित हो कि 25 वर्षीय मृतक राहुल रजक की लाश गुरुवार को जागृतिनगर में पायी गई थी। मृतक के सिर पर गम्भीर चोट के भी निशान पाए गए थे। जिसके बाद जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल खाण्डेल और नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर हत्या की जांच शुरू की गई। इस अंधी हत्या का खुलासा करने, दोनों आरोपी भाईयो और 16 वर्षीय किशोर को 24 घंटे के अंदर पकडने में उप निरीक्षक अमित मिश्रा, लवकुश साकेत, सहायक उप निरीक्षक मान सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, आशीष असाटी, धर्माजी पवार, राजा भैया, सुरेश मिश्रा, सादिक अली, आरक्षक हुलेश, दिलीप, धीरेन्द्र, विनय एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा प्रधान आरक्षक हरिशंकर गुप्ता, अरविंद श्रीवास्तव, आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।