14.1 C
Delhi
शनिवार, जनवरी 24, 2026
होम ब्लॉग पेज 10

8 जुलाई का मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह का कार्यक्रम स्थगित

नगर निगम जबलपुर के शासकीय योजना विभाग के प्रभारी राकेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जनकल्याण विभाग के जारी निर्देशों के अंतर्गत नगर निगम सीमा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 8 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाना था, उक्त कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में रजिस्टर्ड पात्र हितग्राहियों को जल्द ही आगामी तिथि से अवगत कराया जायेगा। निगम प्रशासन ने उक्त कार्यक्रम के स्थगित होने पर खेद व्यक्त किया है।

जेठ की तपती दुपहरी और माँ

mother working in the heat of summer june
mother working in the heat of summer june

जेठ की तपती दुपहरी,
पसीने से लथपथ माँ,
अपने पल्लू से चेहरे को,
पोंछते हुए रसोई में,
दीवार का सहारा लेकर,
खड़ी हुई सेंक रही है रोटियां,
माँ मेरा बैग कहाँ है,
मैने आवाज लगाई,
अपने पल्लू से हाथ पोंछते हुए,
रसोई से बाहर निकल कर,
वो मेरे कमरे में आई,
मेरा बैग निकाल कर,
मुस्कुराकर मेरे हाथों में थमाया,
अभी वो पुनः रसोई में जाती,
उससे पहले ही बहन का पैगाम आया,
माँ मेरा टिफिन किधर है?
भागते कदमों से माँ ने,
उसे भी टिफिन थमाया,
बहन को टिफिन देने से पहले ही,
पिता जी का, बुलावा आया
सुधा, जरा इधर तो आना,
मेरे मोजे नहीं मिल रहे हैं!
माँ रसोई का रुख करने से पहले,
पिता जी की आवाज की
दिशा में दौड़ी, उनके हाथ में मोजे,
पकड़ा कर पलटी जैसे ही,
दादा जी ने तेज स्वर में कहा,
बहू मेरी दवाईयां कहाँ हैं?
माँ ने जैसे ही दवाओं की थैली,
दादा जी को पकड़ाई,
दूसरी तरफ से दादी की आवाज आई,
बहू मेरी चाय का क्या हुआ,
अब तक तूने क्यों नहीं बनाई?
दादी की चाय बना उनको,
माँ ने मुस्कुराकर थमाई,
फिर जैसे-तैसे सारे कामों से,
निपटकर वो आराम करती,
वैसे ही किसी ने,
दरवाजे की घंटी बजाई,
माँ ने भागकर दरवाजा खोला,
सामने खड़ा था दूध वाला,
दूध का पैकेट लेकर,
जैसे ही माँ अंदर आई,
वैसे ही पुनः दरवाजे की घंटी बजी,
माँ ने जाकर दरवाजा खोला,
तभी काम वाली ने कहा,
कब से घंटी बजा रही थी मैं,
दरवाजा क्यों नहीं,
खोल रहीं थी भाभीजी?
माँ बिना कहे कुछ उससे,
दरवाजे से परे हट गई,
वह अंदर घुसकर आई,
जैसे वो है घर की मालकिन,
और माँ हैं कामवाली बाई,
काम करते हुए, कामवाली ने,
दादी जी के साथ मिलकर,
दो-चार घरों की,चुगली सुनाई,
जिसे सुनकर माँ,
मन ही मन भुनभुनाई,
पर दादी के प्रवचन,
हो ना जाएं कहीं शुरू,
इसलिए, बोल जुबां तक ना लाई,
माँ ने झटपट से चौका किया साफ,
तभी बाहर सड़क पर,
सब्जी वाले ने टेर लगाई,
थामकर एक टोकना,
पैरों में फंसाकर स्लीपरें,
माँ सड़क पर निकलीं,
सब्जियों का करके मोल-भाव,
उन्होंने अपनी जरूरत की,
सब्जियां, अपने टोकने में भरवाई,
सब्जी के चुकाकर पैसे,
वो अपने भीतर आईं
और दोपहर के भोजन के,
इंतजाम में समाईं,
भोजन बनाकर दोपहर का,
दादाजी और दादी को परोसा,
दोनों के नखरे हुए शुरू,
किसी को था नमक-मिर्च कम,
तो किसी को था अधिक मसाला,
पर किसी को दिखा नहीं,
माँ, के हाथ-पैरों का छाला,
दिन भर दौड़ते-भागते हुए,
दिन का हुआ सफर पूरा,
और रात की बेला आई,
शुरू हुआ फरमाइशों का दौर,
दर्द से माँ की आँखेँ भर आईं,
फिर भी किया सबका मान पूरा,
सबको अलग-अलग व्यंजन बनाई,
आया फिर खाने का दौर,
जब इकट्ठे हुए सब टेबल पर,
सबने माँ के हाथ के बने खाने की,
अलग-अलग कमियां गिनाई,
तानों की हुई बौछार शुरू,
क्या करती हो दिनभर घर पर,
एक खाना बनाना ही काम है,
वह भी ढंग का नहीं होता,
ऐसे खाने को मुंह में,
डालने का मन ही नहीं होता,
माँ ने सुनी सबकी जली-कटी बातें,
मुँह में रखा बंद फिर भी,
अलीगढ़ का बड़ा सा ताला,
उसके हाल तो ऐसे हैं,
जैसे कोई बड़ा गुनाह हो कर डाला,
फिर भी अपनी ड्यूटी समझ,
उसने सबको खाना खिला,
खुद भी अनमने मन से,
अपने भी मुँह में डाला निवाला,
फिर समेटकर रसोई
और टेबल का खाना,
उसको फ्रिज में डाला,
सबसे फारिग हुई जैसे ही,
चेक किए घर के सभी,
खिड़की और दरवाजे,
फिर बुझा कर घर की बत्तियां,
एक निगाह सब पर डाली,
जहाँ सब ले रहे थे,
जोर-जोर के खर्राटें,
उसने अपने को भी किया,
बिस्तर के हवाले,
सब सोच-सोच कर थी हैरान,
हाथ पैरों से अधिक थे,
माँ के हृदय पर छाले!
समाकर बिस्तर में,
पड़ा था शरीर निढाल सा,
पर मन था दौड़ रहा,
रेस के घोड़े सा सरपट,
आज तक तो सुनती आ रही थी,
सुबह और शाम के ताने,
लेकिन शुरू होंगी कल से,
छुट्टियां गर्मियों की,
तब शुरू होगा मेरा सफ़र
जिसमें सुबह से शाम तक,
तानों के नाश्ते से,
रात के भोज तक,
ताने ही मेरे आहार होंगे,
कभी-कभी तो लगता है,
माँ, बहन, बेटी, या पत्नी होना,
क्या कोई अपराध है?
जहाँ, बिना किए फिक्र अपनी,
जुटी रहती है दिनभर चाहे,
माघ का हो जाड़ा,
या फिर जेठ की गर्मी,
अथवा भादों की बरसात हो!
मेहनत नहीं अखरती,
यदि मेहनत का कोई,
सच्चा कदरदान है!
क्योंकि मेहनत सभी,
महिलाओं के लिए,
खुदा की रहमत और वरदान है

स्वरचित © अनिला द्विवेदी तिवारी
एम ए, एलएल एम, पीजीडीसीए, एमएसडब्ल्यू
347/3 शुक्ला नगर मदन महल जबलपुर

एक हफ़्ते तक संवेदनशील क्षेत्रों में रैपिड एक्शन फोर्स करेगी पैदल मार्च

जबलपुर में संवेदनशील क्षेत्रों में रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ी का पैदल मार्च लगातार हो रहा है। रैपिड एक्शन फोर्स के असिस्टेंट कमांडेंट आर पी चौधरी ने बताया कि जबलपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा मिली जानकारी के बाद संवेदनशील क्षेत्रों पर लगातार रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ी गश्त कर रही है। जिसके ज़रिए संवेदनशील क्षेत्रों को परखने के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। इसी तारतम्य में आज घमापुर थाना क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स ने कांचघर चौक से होते हुए सरकारी कुआं, करियापाथर, लाल माटी, चुंगी चौकी सहित पूरे घमापुर क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया। देखिए नील कमल तिवारी की स्पेशल रिपोर्ट

वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर होंगे दो दिवसीय कार्यक्रम

रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के आयोजन को लेकर हुई बैठक

आक्रमणकारी सेनाओं से युद्ध करते हुये अपने प्राणों का प्रेरणादायी बलिदान करने वाली गोंडवाना (गढ़ा-मण्डला) की महारानी वीरांगना रानी दुर्गावती का 460वां बलिदान दिवस इस वर्ष मनाया जाना है। सन् 1971 से निरन्तर जारी परम्परा के अनुरूप इस वर्ष भी वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस पर दो दिवसीय आयोजन होंगे। ये आयोजन नगर निगम द्वारा मित्रसंघ एवं मिलन के दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान के सहयोग से होंगे। आज कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने के लिए प्रशासकीय बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें रानी दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान के संयोजक मोहन शशि, सहसंयोजक सच्चिदानंद शेखटकर, पारीतोष वर्मा, एथेलेटिक संघ के सचिव महेन्द्र विश्वकर्मा, शिविर तिवारी, रोहित राणा, विजय तिवारी, जितेन्द्र चौधरी, मनोज पर्ते, धनिराम, राजेन्द्र यादव, मनोज श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त अंकिता जैन, रचियता अवस्थी, शिक्षाधिकारी वीणा वर्गिश, क्रीणाअधिकारी राकेश तिवारी, उद्यान अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा, वैभव तिवारी, देवेन्द्र चौहान, फायर अधीक्षक कुशग्र ठाकुर, आदि उपस्थित थे।

पुरूष और महिला वर्ग की मैराथन दौड़: वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर 22 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती दौड़ का आयोजन होगा। महिला-पुरूष वर्ग की पृथक-पृथक दौड़ प्रतियोगिता हर आयु वर्ग के लिये आयोजित होगी। भॅंवरताल उद्यान से प्रातः 06 बजे से महिला वर्ग की प्रतियोगिता दौड़ भंवरताल से मदन महल-शारदा चौक तक आयोजित होगी। इसी तरह पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता दौड़ भवरताल से रानी दुर्गावती समाधि स्थल तक होगी। दोनों वर्ग के विजेताओं को पुरूस्कार भी दिये जायेंगे। 24 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर बारहा स्थित समाधि स्थल पर एवं भॉंवरताल उद्यान में स्थापित प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम के आयोजन होंगे। समाधि स्थल पर शपथ समारोह के बाद मशाल लेकर धावक भॉंवरताल उद्यान आयेंगें।

तू रुकना मत

अन्याय के आगे झुकना मत

जितनी हो तपन पर थकना मत

कोई लाख बिछाए कांटे पर

किसी हाल में भी तू रुकना मत

जिसने तेरे पर काटे हैं

उसकी तो तू अब सुनना मत

जो सपना नहीं छलावा है

उस सपने को तू बुनना मत

जो जाल बिछाए बैठे है

उस जाल में तू अब फसना मत

जो दलदल लेकर बैठे हैं

उस दलदल में तू धसना मत

कोई लाख डराये तुझको पर

किसी हाल में भी तू डरना मत

और मौत तो एक दिन आनी है

पर मौत से पहले मरना मत

अन्याय के आगे झुकना मत

जितनी हो तपन पर थकना मत

कोई लाख बिछाए कांटे पर

किसी हाल में भी तू रुकना मत

कल सीएम आएंगे जबलपुर, कार्यक्रम के चलते ट्रैफ़िक रहेगा डायवर्ट

कल शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान जबलपुर आगमन प्रस्तावित है। वे शाम पाँच बजे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के गैरिसन ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान उनके आगमन-प्रस्थान और कार्यक्रम के दौरान जबलपुर पुलिस द्वारा यातायात डायवर्सन और पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार की गई है।

डायवर्सन व्यवस्था-

1-कार्यक्रम के दौरान यादगार चौक, एम्पायर तिराहा, पेंटीनाका चौक, समन्वय चौक से किसी भी प्रकार के वाहन गैरिसन ग्राउण्ड सृजन चौक की ओर नही जा सकेंगे।

2-कार्यक्रम के दौरान कैरब्ज तिराहा, मण्डला क्रासिंग, गन चौक, बिरमानी पेट्रोल पंप चौक, सदर बाजार, रिज रोड से समस्त प्रकार के बड़े/मध्यम वाहनों का कार्यक्रम स्थल गैरिसन ग्राउण्ड की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा।

3-मण्डला से आने वाली बसे एकता मार्केट वायपास से डायर्वट होकर अंधमूक होते हुए दीनदयाल बस स्टैड जाएंगी।

गैरीसन ग्राउण्ड कार्यक्रम दौरान पार्किंग व्यवस्था-

  1. नर्मदा क्लब- कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य नागरिक जो एम्पायर तिराहा की ओर से कार्यक्रम में आयेगंे, उनकी कारें नर्मदा क्लब में पार्क होगी।
  2. आईजी ग्राउंड (सृजन चौक के पास)- 1. दो/ चार पहिया वाहन सृजन चौक पार्किंग स्थल मीडिया पार्किग।
  3. आईजी ग्राउंड (पेंटीनाका के पास)- 1. दो/ चार पहिया वाहन एवं बसों की पार्किंग।
  4. आरसीएम ग्राउंड- सिहोरा, मझौली ,पनागर, पाटन, कटंगी से आने वाली बसे शहर के बाइपास मार्ग से होते हुुये तिलवारा पुल, चुल्हा गोलाई, एकता मार्केट, गोराबाजार होते हुए आर.सी.एम.ग्राउण्ड में बसें पार्क होगी।
  5. मुर्गी मैदान- शहपुरा, बरगी, भेड़ाघाट, बरेला एवं नगर निगम से आने वाली बसे तिलवारा पुल से शॉन एलिजा, बरगी हिल्स, ग्रेनेड चौक, बंदरिया तिराहा, कपूर क्रासिंग, जॉयसवाल पेट्रोल पंप पर उतार कर मुर्गी मैदान में पार्क होगी एवं नगर निगम क्षेत्र से आने वाली बसों की पार्किंग।
  6. वेटनरी कॉलेज पार्किंग- कुण्डम, खमरिया, रांझी से आने वाली वाहनों की पार्किंग।
  7. व्ही.आई.पी. पार्किंग-सृजन चौक से यादगार चौक – सी.एम.का कारकेट, सांसद, महापौर, सृजन चौक से यादगार चौक तक पार्किंग।
  8. सेंट थॉमस स्कूल पार्किंग- अन्य दो/चार पहिया वाहनों की पार्किंग।

एयरपोर्ट जाने वाले समय से आधे घंटे पहले पहुँचे – डुमना एयरपोर्ट फ्लाईट से जाने वाले यात्रियों को समय से आधे घण्टे पहले एयरपोर्ट पहुँचने की हिदायत दी गई है। ताकि व्हीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस प्रशासन ने संस्कारधानीवासियों से अपील करते हुए कहा है कि यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

कार्यक्रम के संबंध में जबलपुर एसपी ने भी ली बैठक

सीएम के प्रस्तावित जबलपुर आगमन और कार्यक्रम के चलते आज पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी ने कार्यक्रम स्थल गैरिसन ग्राउंड और अन्य व्यवस्था में लगे अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने वहाँ मौजूद अधिकारियों को व्यवस्थाओं के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर प्रतिष्ठा राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/ नगर पुलिस अधीक्षक कैट तुषार सिंह, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी अंकिता खातरकर, एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा मरावी, उप पुलिस अधीक्षक अपराध सुशील चौहान उपस्थित रहे। विदित हो कि बेैठक के पूर्व आज शाम 4 बजे व्यवस्था मे लगे सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों ने कार्य्रक्रम स्थल गैरिसन ग्राउंड पहुंचकर अपने ड्यूटी स्थल को देखा तथा व्यवस्था सम्बंधी रिहर्सल की ।

त्रिपुरी वॉर्ड के कालोनीवासियों ने कालोनी वैध करने हेतु की मॉंग


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अवैध कालोनी को वैध करने की मुहिम से आशान्वित होकर त्रिपुरी वार्ड के अंतर्गत आने वाले खसरा नम्बर 662 की विभिन्न कालोनियों के नागरिकों ने आज नगर निगम नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल और त्रिपुरी वार्ड पार्षद सुनील पुरी गोस्वामी के संयुक्त नेतृत्व में कालोनी सेल के अधिकारी सत्येन्द्र दुबे को कालोनियों का विधिवत सर्वे, सीमांकन कराकर कालोनियों को वैध कराने का आवेदन दिया। कालोनीवासियों का कहना है कि जब पूरे प्रदेश में अवैध कालोनियाँ वैध हो रही हैं तो उनकी कालोनियों को भी वैध होने का पूरा हक है। कमलेश अग्रवाल ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि नियम अनुसार त्वरित कदम उठाते हुये उचित प्रक्रिया का जल्द से जल्द पालन हो।

पीएम मोदी और पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के वायरल विडिओ का सच!

कुछ दिनों से एक विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री बागेश्वरधाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं और सुन रहे हैं। बहुत से लोगों ने ये विडिओ सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है जिसमें धीरेन्द्र शास्त्री वृद्धाश्रम की अपनी एक विजिट का किस्सा सुना रहे हैं। हाल ही में पी आई बी फैक्ट चेक ने इस विडिओ की जांच करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए बताया है कि ये विडिओ morphed है। असली विडिओ 22 जुलाई 2019 का है जिसमें pm मोदी चंद्रयान 2 लॉन्च का सीधा प्रसारण देख रहे हैं। मज़े की बात तो ये है कि पी आई बी फैक्ट चेक ने जिस ट्विटर अकाउंट को कोट करते हुए इस विडिओ को फ़र्ज़ी बताया है, वो अकाउंट भारतीय जनता पार्टी दतिया ( मध्यप्रदेश) के जिला आईटी संयोजक कृशनपाल चंदेल का है। उन्होंने लिखा है कि पीएम मोदी ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के माता पिता के प्रसंग वाले रामकथा का विडिओ देखा। अब अगर आईटी संयोजक ऐसा कर रहे हैं तो आप बेचारे कार्यकर्ताओं से कैसे उम्मीद करेंगे कि वो ये morphed विडिओ शेयर न करें। इसलिए पहले reality check करें फिर शेयर करें। हालांकि इस post को आप बेहिचक शेयर कर सकते हैं। क्यूंकी हम फेक न्यूज़ के खिलाफ़ हैं। फैक्ट चेक वाले इस विडिओ को अवश्य देखिए।

महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए उनके पर्स में रखें ये चार चीजें

वर्तमान समय में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के चलते उनका घर से बाहर निकलना कठिन हो गया है। ऐसे में कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के लिए घर से बाहर रहना सुरक्षित बनाने के लिए एक ओर प्रशासन अपना दायित्व तो निभा ही रहा है लेकिन महिलाओं और बेटियों को भी स्वयं की सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए। यहाँ हम ऐसी कुछ चीजें बता रहा हैं जिन्हें महिलाओं और बेटियों को अपने पर्स में सदैव रखना चाहिए। ताकि विपरीत परिस्थितियों में खुदको असहाय महसूस न करें।

  1. पेपर स्प्रे – 1960 के दशक में एलन लिटमैन नामक युवा आविष्कारक ने अपनी पत्नी की सलाह पर पेपर स्प्रे ईजाद किया था। जो हमलावर को बिना मारे ही निष्क्रिय करने में कारागार साबित हुआ। ये अलग-अलग कंपनी और मात्रा में आता है। आप अपने पर्स के साइज़ के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि समाज महिलाओं के लिए सुरक्षित बन जाए और आपको इनके इस्तेमाल की जरूरत न पड़े लेकिन यदि कभी पड़े तो आप अपनी सुरक्षा करने में हिचकिचाएँ नहीं।

2. पर्सनल अलार्म – ये एक ऐसा डिवाइस है जो कई परिस्थितियों में आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इसमें मौजूद पिन को खींचने पर एक हाई फ्रीक्वेनसी साउन्ड निकलता है जो दूर तक सुना जा सकता है। और जब तक इसमें पिन वापिस न लगायी जाए तब तक ये साउन्ड करता रहता है। ऐसे में हमलावर डरकर भाग सकता है और यदि वो इस डिवाइस को तोड़ने की कोशिश करता है तो ये टूटता नहीं है। ऐसा दावा इसे बनाने वालों का है। अगर आप अकेले कहीं रोड ट्रिप, ट्रेकइंग, माउंटेन क्लाइम्बिंग के लिए जा रहे हैं तो इसे अपने साथ जरूर ले जाएँ। साथ ही स्कूली बच्चों और घर के बुजुर्गों को भी इसे रखने के लिए दें। ताकि किसी अप्रिय स्थिति में वो इसका इस्तेमाल कर सकें। उपयोग से पहले इसके मैनुअल को अच्छी तरह पढ़ लें।

3. एक्सपेंडेबल रॉड – वैसे तो ये एक तरह की फोल्डेबल रॉड है जिसका इस्तेमाल बोर्ड पर लिखी हुई चीज़ों को पॉइंट करने के लिए किया जाता है, लेकिन बुरे समय में आपकी सुरक्षा के लिए ये एक सेफ़्टी रॉड का काम कर सकती है। इसके उपयोग से संबंधित विडिओ आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएँ।

4. मेटल बॉडी टॉर्च – इस टॉर्च की खासियत ये है कि ये मेटल बॉडी है, इसमें ग्लास ब्रेक करने के लिए पॉइंट और फोन को चार्ज करने के लिए पावर बैंक की तरह काम करने का विकल्प भी है। सबसे ज़ोरदार है इसकी लाइट, जो कि 300 मीटर तक तेज प्रकाश फेंकती है। इसकी रोशनी हमलावर की आँखों में पड़ते ही उसे कुछ सेकंड्स के लिए चौंधिया देगी। और आप इस मेटल बॉडी टॉर्च का इस्तेमाल करके उस पर हमला करके उसे सबक सिखा सकते हैं।

अस्वीकरण – प्रस्तुत उत्पाद अफ़िलिएट मार्केट की लिंक से जुड़े हुए हैं। उत्पादों को खरीदते समय उनकी वारंटी और उपयोगिता संबंधित जानकारी को अच्छे से देख-परख लें। और उत्पादों की खरीदी स्वयं के विवेक से करें। उक्त वस्तुओं का इस्तेमाल स्वयं की सुरक्षा के लिए ही करें। उत्पादों के गैर-कानूनी इस्तेमाल, फेलियर, रिफ़ंड, वारंटी, गारंटी या अन्य किसी दावों के लिए प्राथमिक मीडिया या लेखक या कोई अन्य व्यक्ति ज़िम्मेदार नहीं होगा।