12.1 C
Delhi
शनिवार, दिसम्बर 20, 2025
होममध्य प्रदेशजबलपुरसी. ए. राजेश जैन ने वृद्धाश्रम में बांटे फल और गौशाला में...

सी. ए. राजेश जैन ने वृद्धाश्रम में बांटे फल और गौशाला में की गौसेवा

सी. ए. राजेश जैन ने शास्त्रीनगर स्थित निराश्रित वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को फलों का वितरण किया और साथ ही उनके साथ समय भी बिताया। जहाँ थोड़ी देर आश्रम के प्रवेश द्वार के पास ही कुछ वृद्धों के साथ बैठकर उन्होंने कुछ उनके किस्से सुने और कुछ अपने सुनाये वहीं आश्रम की अन्य वृद्ध महिलाओं के साथ बैठकर भी उनकी बातें सुनीं। इसके बाद राजेश जैन तिलवाराघट स्थित दयोदय तीर्थ गौशाला में उन्होंने क्षु. श्री तत्व सागर जी, क्षु. श्री तत्त्वार्थ सागर जी और क्षु. श्री अनुग्रह सागर जी का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया। अपनी इस सेवा यात्रा का सम्पन्न उन्होंने तिलवाराघाट पहुंचकर माँ नर्मदा के तट पर दीपदान किया। इस सेवा कार्य में उनके साथ बबलू पांडे, श्रीकांत जैन और अन्य लोगों ने भी श्रमदान किया।

सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep पर वक़्त